bihar caste certificate, bihar caste certificate online, bihar caste certificate download, caste certificate, wb caste certificate, caste certificate wb, caste certificate status
Bihar Caste Certificate Online Apply 2023 — नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मै आपको बताऊंगा। ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनया जाता है। बहुत सरे लोग ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनाना चाहते है। लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण उनका आवेदन रिजेक्ट हो जाता है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में मै आपको बिस्तर से बताने वाला हूँ। कि आप कैसे ऑनलाइन बिहार कास्ट सर्टिफिकेट के आवेदन कर सकते है।
अगर आप भी बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप नियमित रूप से BihairGyan.Com पर विजिट करते रहें। अगर आप सरकारी योजना से जुड़ा कोई सवाल पूंछना चाहते है। तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। (Bihar Caste Certificate Online)
Latest Update — अगर आप भी Bihar Caste Certificate का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। तो आप निचे दिए गए RTPS कि ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। |
Bihar Caste Certificate Online Apply 2022 Highlights —Overview
Deparment Name | लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएँ |
Category | Govt. Schemes |
Artical Name | Bihar Caste Certificate Online Apply 2023 |
Location | Bihar |
Certificate | Caste Certificate |
Years | 2023 |
Apply Mode | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
Official Website | serviceonline.bihar.gov.in |
What is Bihar Caste Certificate?
बिहार राज्य के साथ – साथ अन्य सभी राज्यों के नागरिको के लिया जाति प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक होता है। जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी और निजी कार्यों के लिया किया जाता है। इसके अलावा अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जाति प्रमाण पत्र का उपयोग किया जाता है। उदहारण के लिया स्कूल/कॉलेजों/सरकारी फॉर्म भरने इत्यादि, कामो के लिया Bihar Caste Certificate का उपयोग किया जाता है। अगर आप भी खुद से ऑनलाइन Caste Certificate बनाना चाहते है। तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े। (Bihar Caste Certificate Online Apply 2023)
Bihar Caste Certificate Apply Process
वैसे अभ्यर्थी जो बिहार जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। वह RTPS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके लिया आपको कहीं जाने कि जरुरत नहीं है। अब आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के मध्यम से जाति प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ साल पहले जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया ऑफलाइन थी। इसके लिया नागरिको को अपने ब्लाक में जाकर आवेदन करना पड़ता था। जिससे लोगो का काफी समय और पैसा का खर्च होती थी। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने RTPS नामका ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है। जिसके माध्यम से बिहार के कोई भी नागरिक ऑनलाइन जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र के लिया आवेदन कर सकते है। इसके अलावा और भी अन्य तरह के प्रमाण पत्र के लिया RTPS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके बना सकते है। (Bihar Caste Certificate Online Apply 2023)
- बिहार जाति प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है। जिसके बारे में निचे स्टेप बाय स्टेप बताया है।
Benefits of RTPS Bihar Online Service Portal
- अब बिहार के नागरिक ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के माध्यम से ई-सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
- RTPS पोर्टल के माध्यम से अभ्यार्थी जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य सरकारी दस्तावेजा का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- अब उम्मीदवार बिभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ RTPS पोर्टल के माध्यम से आसानी से उठा सकते हैं।
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या योग्ता होनी चाहिए
अभ्यर्थी को बिहार जाति प्रमाण पत्र को बनाने के लिया क्या योग्ता होनी चाहिए, जिसके बारे में निचे बतया गया है।
- आवेदक किसी भी आरक्षित वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक बिहार का रहने वाला होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 3 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट।
- आधार कार्ड – (Aadhar Card)
- ईमेल आईडी – (Email ID)
- मोबाइल नंबर – (Mobile Number)
- पासपोर्ट साइज फोटो – (Password Size Photo)
बिहार जाति प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें।
अगर आप भी बिहार जाति प्रमाण पत्र के लिया ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये चरणों पालन करें।
First Step
- इसके लिया आपको RTPS के ऑफिसियल serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। जिसका लिंक निचे टेबल में दिया गया है।
- होम पेज आने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के सामने प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें। (उधाहरण के लिय निचे दिए गए चित्र को देखें)

Second Step
- इसके बाद आपके सामने और नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको कुछ और आप्शन दिखाई देंगा।

- यहां पर आपको जाति प्रमाण – पत्र का निर्गमन के सामने प्लस के आइकॉन क्लिक करना है। (जैसा कि आप ऊपर दिए गए चित्र में देखा सकते है )
Third Step
- फिर आपके सामने कुछ आप्शन दिखाई देंगा जहाँ पर आपको अंचल स्तर पर के बटन पर क्लिक करना है।

Fourth Step
- अब आपके सामने जाति प्रमाण पत्र बनाने का फॉर्म खुला गया है। जिसे आपको सही – सही भरना है।

यहाँ पर आपको सबसे पहले आवेदक का विवरण / Details of Applicant को भरना होगा। जैसे कि,
- लिंग
- अभिवादन
- आवेदक का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- पति का नाम (विवाहित लड़कियों के लिया)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Fifth Step
- ऊपर कि जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म को निचे स्क्राल करना है।

उसके बाद आपको अपना
- राज्य का नाम
- जिला का नाम
- अनुमान का नाम
- प्रखंड का नाम
- स्थानीय निकाय का प्रकार
- वार्ड संख्या
- ग्राम का नाम
- डाक घर का नाम
- थाना का नाम
- पिन कोड नंबर भरना है।
अगर आपका वर्तमान पता और स्थाई पता सेम है। तो Same as Above के ऑप्शन पर टिक करें।
Sixth Step
- Fill Photo and Other Detail

इसके बाद आपको Photo और Other Detail भरनी है। जैसे कि,
- ग्राम का नाम
- डाक घर
- थाना का नाम
- पिन कोड नंबर
- आवेदक का फोटो
अन्य/Other Detail
- आपका पेशा
- आवेदन वर्ग
- जाति का नाम
- उपजाति का नाम
Seventh Step
- Fill Self Declaration And Word Verification Captch Code

- इसके बाद आपको स्व- घोषणा/Self Declaration को पढ़कर I Agree के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Word Verification कैप्च कोड दर्ज करके Proceed के बटन पर क्लिक करें।
Eighth Step
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा। और यहाँ पर आपको Attch Annexure के बटन पर क्लिक करना है।

Nineth Step
- अब आपके सामने Attach Enclosure के बटन पर क्लिक करना है।

यहाँ पर आपको निम्न डॉक्यूमेंट में से किसी एक को अपलोड करना है।
- मतदाता पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- पासवर्ड
- सर्विस पहचान पत्र (केंद्र. राज्य सार्वजनिक)
- पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी )
- स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतरर्गत जारी)
- स्वास्था बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतरर्गत जारी)
- पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित )
- सरकारी पहचान पत्र (संसद विधायक और विधान परिषद सदस्यो को जारी)
उसके बाद Sava Annexure के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो गया है।
Tenth Step
- आवेदन सफल होने के बाद रिसिप्ट को डाउनलोड कर ले। क्योकि इस रिसिप्ट के माध्यम से आप जाति प्रमाण पत्र का आवेदन तिथि चेक कर सकते है।

बिहार जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें ?
अगर आप बिहार Bihar Caste Certificate आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते है। तो निचे दिए गए चरणों का पालन जरुर करें
Step.1
- जाति प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक करने के लिया आपको फिर से RTPS के ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर आने के बाद आपको आवेदन की स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करना है।

Step. 2
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू विंडो खुलेगा। जो कुछ इस प्रकार का होगा

- यहाँ पर आपको सबसे पहले Through Application Reference Number के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने Application Reference Number (आवेदन संख्या ) दर्जा करने का बॉक्स खुल जएगा।
- उसके बाद आपको Application Submission Date के बॉक्स पर टिक करना है। उसके बाद आपको आवेदन तारीख दर्ज करना है।
- अंत में Word Verification कैप्च कोड दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करना है।
Step.3
फिर आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा।

- यहाँ पर आपको Do You want to view/download the documents of your application (if any)* को Yes करके Submit के बटन पर क्लिक करें।
Step.4
- Yes पर टिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जो कुछ इस प्रकार का होगा।

- यहाँ पर आपको Name of Applicationt, Name of Father, Name of Mother, दर्ज करके सबमिट के बता पर क्लिक करना है।
Step.5
- अब आपके सामने जाति प्रमाण पत्र का स्टेटस पेज खुल जाएगा ।

- यहाँ पर आप देखा सकते है एप्लीकेशन का स्टेटस Unregistered Application लिखा है ( ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते है )
बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें।
अगर आप भी अपन बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते है। तो आप निचे दिए गए चरणों का पालन करके Caste Certificate डाउनलोड सकते है।
First Step
- जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिया आपको फिर से RTPS के ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज आने के बाद आपको “सर्टिफिकेट डाउनलोड करें” के विकल्प पर क्लिक करें।

Second Step
- इसके बाद आपके सामने Caste Certificate Download का एक नए पेज खुलेगा।

- यहाँ पर आपको Application Ref. Numbre और Application Name दर्ज करके Download Certificate के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएँगा
आप ने क्या सिखा (Conclusion)
तो दोस्तों आज आप ने जाना की नए जाति प्रमाण पत्र के लिया ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है। और उसका स्टेटस कैसे चेक किया जाता है इसके अलावा आप ने जाना जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे किया जाता है। फिर भी आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है।
Some Important Links
Apply for Certification | Click Here |
Register Yourself | Click Here |
Forgot Password | Click Here |
Track Application Status | Click Here |
Download Certification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
FAQ’s जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये।
ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये।
जाति प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन करने के लिया आपको RTPS के ऑफिसियल serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर आने के बाद Apply Caste Certificate के लिंक पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जिसे सही-सही भरकर फोटो को अपलोड करना है फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका आवेदन सफलता पुर्बक हो जएगा |
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट।
जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, होना जरुरी है |