बिहार विकास मित्र नई बहाली, [10वीं] पास यहां से करें आवेदन

By BHEEM KUMAR

Published on:

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2022:– बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार में एक बार फिर से विकास मित्र की बहाली का नोटिफिकेशन किया गया है। इसके लिए उम्मीदवार ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। आपको बता दे किकि इसमें शैक्षणिक योग्यता बहुत ही कम रखी गई है। अर्थात अगर आप मैट्रिक अथवा समकक्ष पास है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। मैट्रिक पास अभ्यर्थी नहीं मिलने पर नॉन मैट्रिक, 9वीं पास, 8वीं पास, 7वीं पास, छठी पास एवं 5वी पास भी आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार जो Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 के लिए आवेदन करना चाहते है। वह 28 नवंबर से 13 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यार्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें लें, जिसे Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

New Update: Note : Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 Apply starting from 28.11.2022. Candidates can get apply link below in the Important Link section.

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2022 Overviews

Post NameBihar Vikas Mitra Vacancy 2022
CategoryNews Jobs
Total Post15
Apply Start Date28.11.2022
Last Date to Apply13.12.2022
Apply ModeOffline
Job Locationजिला – पूर्वी चम्पारण, बिहार
Official WebsiteClick Here

Important Dates :

कार्यक्रमतिथि
अनुमंडल स्तर पर  विकास मित्र  चयन समिति का गठन16.11.2022
रिक्तियों का प्रकाशन23.11.2022
संबंधित प्रखंड में,  विकास मित्र  के नियोजन हेतु  आवेदन प्राप्त करने की तिथि28.11.2022 to 13.12.2022
मेधा सूची तैयार करना एंव प्रकाशन16.11.2022
मेधा सूची पर आपत्ति दर्ज करना व निराकरण19.12.2022 to 24.12.2022
चयन सूची तैयार करान एंव अनुमोदन27-10-2022
चयन सूची का प्रकाशन एंव आपत्ति पर आपत्ति का निराकरण एंव नियोजन सूची का प्रकाशन28.12.2022 to 13.01.2023
नियोजन पत्र का वितरण, शपथ ग्रहण एंव उन्मुखीकरण कार्यशाला07.01.2023

Application Fee 

  • Gen/OBC/EWS – N/A
  • SC/ST/PwD – N/A

Age Limit

  • Age limit as on 01.01.2022
  • Minimum Age :– 18 Years
  • Maximum Age :- 60 Years
  • For Age Relaxation See Notification.

Education Qualification

  • Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 के आवेदन करने हेतु आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष डिग्री पास होना आवश्यक है।
  • आपको जानकारी के लिए बता दें कि मैट्रिक पास अभ्यर्थियों की कमी होने पर non-metric, 9वीं, 8वीं, 7वीं, 6वीं, 5वीं पास अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • इसमें चयन प्रक्रिया की बात करें तो मेधा सूची बनाकर किया जाएगा। मैट्रिक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि अभ्यर्थियों के मैट्रिक में प्राप्तांक सामान रहे तो ज्यादा उम्र वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इसके साथ ही महिलाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलने पर ऐसी महिलाएं जो साक्षर है उन्हें भी चयन किया जा सकता है लेकिन वह अक्षर आंचल योजना एवं स्वयं सहायता समूह से संबंधित होनी चाहिए।

Required Documents

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • फोटो आदि

LRC Bihar Post Wise Vacancy Details

जिला – पूर्वी चम्पारण

अनुमंडल का नामरिक्त पदो की संंख्या
सदर मोतिहारी02
रक्सौल04
सिकरहना ( ढ़ाका )02
पकड़ीदयाल01
चकिया02
अरेराज04
रिक्त कुल पदो की संख्या15 पद

How To Apply For Bihar Vikas Mitra Recruitment 2022

  • इस भर्ती के आवेदन हेतु अभ्यर्थी को सर्वप्रथम ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन विहित प्रपत्र में होना अनिवार्य है।
  • विहित प्रपत्र संबधित प्रखंड कार्यालय/नगर निगम /नगर परिषद /नगर पंचायत से प्राप्त किया जा सकता है।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में पूछे गए सभी जानकारी को सही प्रकार से भरकर जरूरी दस्तावेज को संलग्न कर बंद लिफाफे के साथ आवेदन पत्र संबधित प्रखंड विकास प्रदाधिकारी का कार्यालय /शहरी क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर निगम कार्यालय में 13 दिसंबर 2022 तक जमा कर देना है।

Note : ये भर्ती पूवी चंपारण जिले के अलग-अलग प्रखंड में निकाली गयी है. अपने जिलों के अलग-अलग पंचायतों में आई भर्ती की अपडेट के लिए हमारे ग्रुप में जुड़ें.

Some Important Links

Application FormClick Here
Download Notification PDFClick Here
Join Telegram Click Here
Google NewsClick Here
Official SiteClick Here

इन्हें भी देखे –

Follow On Social Media

Join Whatapps GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022

Q. What is the Application Start Date?
Ans.
 Candidates can apply offline from 28.11.2022

Q. Bihar Vikas Mitra Bahali 2022 How to apply?
Ans.
Its complete process is explained in the above post.

Q. What is the Application Last Date?
Ans.
 Candidates can apply offline before 23.12.2022

Hello Friend, My Name is Bheem Kumar. I have been blogging for last 4 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment