KreditBee Se Loan Kaise Le | KreditBee App से पर्सनल लोन कैसे ले?

|
Facebook
KreditBee Se Loan Kaise Le
---Advertisement---

KreditBee Se Loan : आज के समय में पैसों की जरूरत हर किसी को होती है, खासकर जब कोई छोटा-मोटा काम सिर्फ पैसों की कमी के कारण अटक जाता है। ऐसे में KreditBee App आपकी मदद कर सकता है। इस ऐप के जरिए आप घर बैठे पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि KreditBee Se Loan Kaise Le और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है। लेकिन उससे पहले यह समझना जरूरी है कि KreditBee App क्या है और यह किस तरह के लोन उपलब्ध कराता है।

KreditBee ऐप एक भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो ₹1,000 से लेकर ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन बहुत ही कम समय में उपलब्ध कराता है। हालांकि लोन लेने से पहले आपको कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होता है, जिन्हें हम इस लेख में विस्तार से बताएंगे।

हम इससे पहले आपको PhonePe Se Loan Kaise Le और Google Pay Se Loan Kaise Le के बारे में भी जानकारी दे चुके हैं। ये सभी ट्रस्टेड ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।


📊 KreditBee Loan Details Table (2025)

विवरण (Details)जानकारी (Information)
🏦 प्लेटफॉर्म का नामKreditBee App
💰 लोन राशि₹1,000 से ₹2,00,000 तक
लोन अवधि (Tenure)3 महीने से 15 महीने तक
📈 ब्याज दर (Interest Rate)1.02% से 2.49% प्रति माह (Monthly Reducing)
🧾 प्रोसेसिंग फीस0% से 6% तक (लोन अमाउंट के अनुसार)
💳 रिपेमेंट मोडEMI (बैंक ऑटो डेबिट, UPI, नेट बैंकिंग)
📋 जरूरी डॉक्युमेंट्सआधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, इनकम प्रूफ
योग्यता (Eligibility)भारत का निवासी, 21-50 वर्ष, स्थायी इनकम स्रोत
🕒 अप्रूवल समयकुछ ही मिनटों में (अगर डॉक्युमेंट सही हों)
💸 लोन ट्रांसफरअप्रूवल के तुरंत बाद बैंक खाते में
🔐 क्रेडिट स्कोर जरूरी?हां, लेकिन नए यूजर्स को भी मौका दिया जाता है

KreditBee Loan App क्या है?

KreditBee एक Instant Personal Loan प्रोवाइड करने वाली एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन जरूरतमंद लोगों को ऑनलाइन घर बैठे लोन प्रोवाइड करती है। यह App NBFC के द्वारा अप्रूव्ड है और RBI के नियमों के अनुसार कार्य करती है। क्रेडिटबी लोन एप 2018 से कार्य कर रही है और आज के समय में इस पर 10 मिलियन डाउनलोड है यानी इसके एक करोड़ से भी ज्यादा User हैं।

KreditBee App से कितने प्रकार की लोन मिलती है?

क्रेडिटबी ऐप पर्सनल लोन प्रोवाइड करती है लेकिन इस कंपनी ने अपने पर्सनल लोन को 3 कैटेगरी में बांट दिया है जिससे अलग-अलग लोगों की रिक्वायरमेंट को पूरा किया जा सकता है-

1. Personal Loan Salaried

Personal Loan Salaried कैटेगरी के अंदर आप ₹200000 तक का लोन 12 महीनों के लिए ले सकते हैं और यह लोग सभी लोगों को नहीं दिया जाता है क्योंकि इसके कुछ अलग नियम होते हैं।

2. Flexi Personal Loan

Flexi Personal Loan कैटेगरी में अभी ₹11000 से लेकर ₹15000 तक का लोन ले सकते हैं और ₹11000 का लोन आपको 3 महीने के लिए प्रदान किया जाता है। जबकि ₹15000 का लोन आपको 4 महीनों के लिए प्रदान किया जाता है। ध्यान दे जब आपको लोन दिया जाता है तो प्रोसेसिंग फीसएग्रीमेंट फीस और जीएसटी वगैरह काट कर ही लोन प्रोवाइड किया जाता है।

3. Online Purchase Loan

क्रेडिटबी के इस लोन कैटेगरी में आपको ₹26300 का लोन 6 महीने तक के लिए दिया जा सकता है और इस पैसे से आप खरीदारी कर सकते हैं। KreditBee Loan App E-Voucher की मदद से आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन Etc ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदारी कर सकते हैं।

KreditBee से Loan लेने के – Benefits

  • 100% ऑनलाइन प्रक्रिया होती है।
  • आपको काफी कम समय में लोन प्राप्त हो जाता है जो सीधे बैंक अकाउंट में आती है।
  • कम से कम डॉक्यूमेंट के रिक्वायरमेंट होती है और फॉर्म कम भरने पड़ते हैं।
  • ऑनलाइन केवाईसी हो जाती है।
  • जरूरत के अनुसार ही लोन प्राप्त हो जाता है।

KreditBee App से लोन लेने के लिए Eligibility

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 21 साल होनी चाहिए।
  • पैसा प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट चाहिए।
  • आपके पास कोई पैसा कमाने का जरिया भी होना चाहिए ताकि आप आसानी से लिए गए लोन की EMI को चुका सके।

KreditBee App से लोन लेने के लिए जरूरी – Document

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • लेटेस्ट फोटो (यह फोटो उसी समय लेना होता है जब आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे होंगे इसका उपयोग ऑनलाइन केवाईसी के लिए होता है)

KreditBee Se Loan Kaise Le | Kreditbee से Loan के लिए कैसे Apply करें

क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज आपके पास होनी चाहिए और इसके नियमों और शर्तों को आपको पूरा करना होगा तभी आप आसानी से इसके लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले क्रेडिटबी एप को अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है और इंस्टॉल भी कर लेना है।
  • उसके बाद इस ऐप को Open करना है और फेसबुकगूगल अकाउंट या फिर मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन की कैटेगरी को Select कर लेना है।
  • जो भी जानकारी मांगी जाती है उसको सही से पढ़ कर भर लेना है।
  • उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होता है।
  • फोटो ऑनलाइन केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
  • उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी डालनी है ताकि आपको लोन मिल पाए।
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूवल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और आपकी राशि दे आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है।

ये भी पढ़े !


KreditBee Loan App से संबंधित जरूरी प्रश्न

1} KreditBee App से कितना लोन लिया जा सकता है?

क्रेडिटबी लोन एप से 1000 से लेकर ₹200000 तक का पर्सनल लोन प्रदान किया जा सकता है।

2} KreditBee कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Mail – help@kreditbee.in Call – 08044292200

3} KreditBee लोन को कितने महीने में और कैसे चुकाना पड़ता है?

क्रेडिटबी एप से लोन लेने के बाद आप 3 महीने से लेकर 12 महीनों में आसानी से EMI के द्वारा वापिस लोन को झुका सकते हैं।

Biharigyan10

Welcome to Bihari Gyan. I have been blogging for last 5 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Keep Reading

Leave a Comment