New Voter Card Online Apply In Bihar 2023

By BHEEM KUMAR

Published on:

New Voter Card Online Apply In Bihar 2023 — नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा New Voter Card Online Apply कैसे किया जाता है। अगर आपकी उम्र 18 या उससे अधिक है। और आप मतदान या अन्य कार्य के लिया नए वोटर कार्ड बनवाना चाहते है तो आप सही जहग आए है। आज मै आपको New Voter Card Online Apply कैसे किया जाता है, उसके बारे में बिस्तर से बताने वाला हूं। इसके लिया आपको कंही जाने की कोई जरुर नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के माध्यम से New Voter Card के लिया ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

अगर आप भी बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप नियमित रूप से BihairGyan.Com पर विजिट करते रहें। अगर आप सरकारी योजना से जुड़ा कोई सवाल पूंछना चाहते है। तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

Latest Update — अब आप ऑनलाइन New Voter Card के लिया ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिया भारतीय निर्वाचन आयोग द्धारा  नया वेब पोर्टल जारी किया गया है। जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से New Voter Card के लिया ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदक के लिया सभी महत्वपूर्ण लिंक इस आर्टिकल के निचे दिया गया है। जिसपर क्लिक करते ही अधिकारिक के ऑफिसियल वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जायेगें।

New Voter Card Online Apply In Bihar 2023 – Overview

Deparment Name National Voter’s Service Portal (NVSP)
Category Name Government Scheme
Artical Name Voter Card Online Apply In Bihar 2023
Location(Bihar State)
Apply ModeOnline
Helpline Number1800 111 950
Official Webistehttps://www.nvsp.in/
App NameVoter Helpline

वोटर कार्ड क्या है ? (What Is Voter Card)

अक्सर लोगो को वोट देना के लिया वोटर कार्ड की जरुर पड़ता है। यह वोटर कार्ड भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है। वोटर आईडी कार्ड लोगो की पहचान करने का मूल दस्तावेज होता है। वोट देने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना जरूरी हैं। इसके अलावा नए वोटर कार्ड बनवाने के लिया न्यूनतम आयु सीमा 18 साल होनी चाहिए।

पहले के समय में लोगो को नए वोटर कार्ड बनवाने के लिया दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता था। जिसके कारण लोगो की काफी समय और पैसा की खर्च होती थी। लेकिन अब इन सर्विस को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है। अब कोई व्यक्ति ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के माध्यम NVSP Portal पर जाकर New Voter Card के लिया ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। निचे वोटर कार्ड के लिया ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है इसके बारे में स्टेप वाइज स्टेप बतया गया है। इसके अलावा हमने वोटर कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से बतया है।

Epic नंबर क्या होता है

Epic का फुल फॉर्म Electronic Privacy Information Center होता है। जो एक यूनिट नंबर होता है। हर व्यक्ति के वोटर कार्ड में अलग – अगल Epic नंबर दिया रहता है। इस EPIC Number के माध्यम से आप पता कर सकते है। की वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं इसके अलावा आप ऑनलाइन वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

वोटर कार्ड के लाभ (Benefits of Voter Card)

  • अगर आपके पास वोटर कार्ड है तो आप चुन सकते है। कि आप किसे वोट देना चाहते हैं।
  • वोटर कार्ड का उपयोग विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिया कार सकते है।
  • मतदाता पहचान पत्र के माध्यम से आप कई सरकारी दस्तावेज बना सकते है।
  • वोटर कार्ड आपको भारतीय नागरिकता होने का साबित है।

वोटर कार्ड बनवाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

  • इसके लिया आवेदक का उम्र 18 साल या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक स्थाई रूप से भारत देश के निवासी होना चाहिए।
  • वोटर कार्ड बनवाने के लिया आपके पास Identity Proof डॉक्यूमेंट होनी चाहिए।

आवश्यकता दस्तावेज (Document Required)

  • Aadhaar Card
  • Mobile Number
  • Proof of Identity
  • Proof of Residence
  • Two Recent Passport-Sized Photographs

New Voter ID Card Kaise Banaye 2023 Full Process

अगर आप भी नए वोटर कार्ड के लिया ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए चरणों का ध्यानपुर्बक से पालन करें।

First Step

  • इसके लिया आपको NVSP के ऑफिसियल वेबसाइट https://nvsp.in/ पर जाना होगा।
NVSP official Website
  • होम पेज, पर आने के बाद आपको For Form Submission for Assam, Bihar, Goa and Uttarakhand, Please Click On https://voters.eci.gov.in इस लिंक पर आपको क्लिक करना है (जैसा की आप ऊपर के चित्र में देखा सकते है )

Second Step

  • अब आप एक लॉग इन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगें, (जैसा की आप निचे के चित्र में देखा सकते है )
New Voter ID Card Apply Online 2023
  • अगर आप पहली बार इस पेज आए है तो आपको पहले रजिस्टर करना होगा। इसके लिया आपको निचे दिए गए Register के बटन पर क्लिक करें।

Third Step

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
Voter ID Card Apply Online
  • इसके बाद आपके सामने एक छोटा सा रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा। यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें।
नया मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन 2023
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करके Verify OTP के बटन पर क्लिक करें।

Fourth Step

  • इसके बाद आपके सामने एक और Register फॉर्म खुलेगा। (जैसा की आप निचे के चित्र में देखा सकते है )
Apply Online New Voter Card
  • सबसे पहले आप I don’t have EPIC Number के बॉक्स पर टिक करें। इसके बाद आपको
  • First Name
  • Last Name
  • Email Id
  • Password
  • Confirm Password दर्ज करके रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें।

पासवर्ड इस तरह से आपको बनान होगा

  • Password must be at least 6 characters long.
  • Password must have at least one digit (*0*-*9*)
  • Password must have at Leat one special character.
  • password must have at least one uppercase (*A* *Z*)

Fifth Step

  • इसके बाद आपको लॉग इन के पेज पर क्लिक करना है।
Apply New Voter Card
  • लॉग इन पेज पर आने के बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्च कोड दर्ज करके लॉग इन के बटन क्लिक करें।

Sixth Step

  • लॉग इन होने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। (जैसा की आप निचे के चित्र में देखा सकते है )
Online Voter Card Apply
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा। लेकिन आपको पहले वाला ऑप्शन Forms के बटन क्लिक करें।

Seventh Step

  • Form के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा। लेकिन आपको Form 6 (Register as a New Voter/Elector) के लिंक पर क्लिक करें।
वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन

Eightth Step

  • Form 6 पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Form For Voters खुल जाएगा।
वोटर कार्ड ऑनलाइन

फॉर्म खुलने के बाद आपके सबसे पहले –

  • A. Select State, District & Assembly/Parliamentary Constituency
  • B. Personal Details
  • C. Name and Surname of any one of the relatives
  • D. Contact Details
  • E. Aadhaar Details
  • F. Gender
  • G. Date of Birth details
  • H. Present Address Details
  • I. Category of Disability, if any (Optional)
  • J. The details of my family member already included in the electoral roll at current address with whom I currently reside are as under
  • K. Declaration
  • L. Captcha

सभी जानकारी भरने के बाद आपको Preview के बटन पर क्लिक करें।

Ninth Step

  • अब आप निचे भरे हुए फॉर्म का प्रीव्यू देख सकते है।
वोटर कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म
  • इसके बाद फॉर्म को निचे स्क्राल करके फाइनल सबमिट करे करे। इसके बाद आपको Reference Number का स्क्रीन शोर्ट सेवा कर ले।

How to Check New Voter Card Status Online

ऑनलाइन वोटर कार्ड स्टेटस चेक करने के लिया आपको निचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

First Step

  • स्टेटस चेक करने के लिया आपको फिर से लॉग इन करना होगा।
वोटर कार्ड स्टेटस कैसे करें
  • लॉग इन होने के बाद आपको Track Application Status के लिंक पर क्लिक करें।

First Step

  • अब आपको Reference Number दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करें।
Voter Card Status
  • इसके बाद आपको वोटर कार्ड का स्टेटस दिखाई देंगा।

Voter Card Download Kaise Kare

अगर आप वोटर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे दिए गए चरणों पालन कर सकते है।

First Step

  • वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिया आपको NVSP के ऑफिसियल वेबसाइट https://nvsp.in/ पर जाना होगा।
Voter Card Download Kaise Kare
  • होम पेज पर आने के बाद आपको E- EPIC Download के लिंक पर क्लिक करना होगा। (जैसा की आप निचे के चित्र में देखा सकते है )

Second Step

  • इसके बाद आपके सामने लॉग इन पेज खुलेगा |
How to Download Voter Card
  • यहां पर आपको अपने User Name, Password और कैप्च कोड दर्ज करके लॉग इन के बटन पर क्लिक कर सकते है। अगर आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं है। तो आपको पहले Register as a new user के लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर कर ले उसके बाद लॉग इन करें।

Second Step

  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के पेज खुलेगा।
Voter Card Download
  • यहां पर आपको वोटर कार्ड डाउनलोड करने का दो ऑप्शन दिखाई देगा।
  • पहला आप EPIC no से वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है। और दूसरा आप Form Reference no से वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
  • सबसे पहले आपको EPIC No दर्ज करना होगा उसके बाद आपको अपना स्टेट को सिलेक्ट करना होगा फिर सर्च के बटन पर क्लिक करें।

Second Step

  • अब आपको वोटर कार्ड दिखाई देगा जिसे डाउनलोड करने के लिया आपको सेंड OTP पर क्लिक करना है।
Voter Card kaise Download kare
  • इसके बाद आपका मोबाइल पर आया OTP दर्ज करके Verify OTP के बटन पर क्लिक करें।

Second Step

  • इसके बाद आपका वोटर कार्ड आटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगा। और निचे Congratulations का मेसेज दिखाई देगा।
वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे किया जाता है

Second Step

  • वोटर कार्ड डाउनलोड होने के बाद आपको कुछ प्रकार को दिखाई देंगा।
डाउनलोड वोटर कार्ड 2023

Voter Card Helpline

  • NVSP Toll-Free Number :- 1800 111 950
  •  Customer Care Number Bihar :-1905

Voter Card Mobile App Use Kaise Kare

अगर आप मोबाइल एप के माध्यम से नए वोटर कार्ड के लिया ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए चरणों का पलना करें।

  • Step1. सबसे पहले आपको Play Store में जाकर Voter Helpline App को इनस्टॉल करना होगा।
  • Step2. ऐप इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें फिर अकाउंट क्रिएट करना होगा।
  • Step3. इसके बाद Apply Online New के ऑप्शन पर क्लिक करे। फिर New Voter Registration के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Step4. इसके बाद आपको स्टेप वाइज स्टेप वोटर कार्ड फॉर्म को भरें और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  • Step5. फाइनल सबमिट करने से पहले प्रीव्यू देखा ले उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • Step6. अब आपको Reference Number का स्क्रीन शोर्ट ले लेना है।
  • Step7. इस Reference Number से आप समय – समय पर वोटर कार का स्टेटस चेक कर सकते है।

आपने क्या सिखा (Conclusion)

तो दोस्तों आज आप ने जाना की नए वोटर कार्ड के लिया ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है। और उसका स्टेटस कैसे चेक किया जाता है इसके अलावा आप ने जाना वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे किया जाता है। फिर भी आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है।

Some Important Link

Apply Online New Voter CardClick Here
Voter Card DownloadClick Here
Panchayat Election Voter ListClick Here
Voter Helpline Mobile ApplicationClick Here
Official WebsiteClick Here
Voter Card NVSP Portal linkClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here

Read More

Follow On Social Media

Join WhatasApps GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s Train Ticket Booking Kaise Kare

नए वोटर कार्ड का आवेदन करने के लिया क्या योग्ता होनी चाहिए।

कोई भी व्यक्ति जो मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए पात्र है (कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से अधिक आयु का है और भारत का नागरिक है) मतदाता पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, बशर्ते कि उनके पास मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर होनी चाहिए साथ ही इन्टनेट कनेक्शन।

नए वोटर का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन कौन सा दस्तावेज कि आवश्यक होती हैं

वोटर आईडी कार्ड का ऑनलाइन करने के लिया आवश्यक दस्तावेज नीचे सूचीबद्ध हैं: आवेदक के पास दो पासवर्ड साइज़ फोटो, Identy Proof With Photo, उधाहरण के लिया जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल मार्कशीट हो सकता है। एड्रेस प्रूफ- यह राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या यूटिलिटी बिल हो सकता है।

वोटर कार्ड आईडी आवेदन शुल्क

वैसे तो भारतीय निर्वाचन आयोग द्धारा वोटर कार्ड से सम्बंधित सभी सर्विस को भारतीय नागरिक के लिया फ्री है।

अपना मोबाइल से पहचान पत्र कैसे बनाएं?

अगर आप मोबाइल एप के माध्यम से नए वोटर कार्ड के लिया ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। तो आपको सबसे पहले आपको Play Store में जाकर Voter Helpline App को इनस्टॉल करना होगा। ऐप इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें फिर अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके बाद Apply Online New के ऑप्शन पर क्लिक करे। फिर New Voter Registration के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद आपको स्टेप वाइज स्टेप वोटर कार्ड फॉर्म को भरें और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें फाइनल सबमिट करने से पहले प्रीव्यू देखा ले उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। अब आपको Reference Number का स्क्रीन शोर्ट ले लेना है। इस Reference Number से आप समय – समय पर वोटर कार का स्टेटस चेक कर सकते है।

Hello Friend, My Name is Bheem Kumar. I have been blogging for last 4 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment