Online Jamin Rasid Kaise Kate | Bihar Bhumi Lagan, Bhumi Lagan Bihar

जमीन का रसीद काटने वाला ऐप्स || जमीन का रसीद ऑनलाइन || जमीन का रसीद काटने में कितना पैसा लगता है || खेत का रसीद || भू लगान बिहार || जमीन का रसीद कैसे देखते हैं || land record || banglarbhumi || anyror || bhoomi rtc || jamabandi || bhoomi online rtc || mplandrecord || banglarbhumi gov in 2023 || meebhoomi adangal || bhumijankari || khasra || adangal || meebhoomi 1b || bhoomi land records || bhoomi rtc information || khatian & plot information || 1b adangal || village land records || anyror rural land record ||

Online Jamin Rasid Kaise Kate नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा, कि आप कैसे ऑनलाइन लगान भुगतान करके अपना जमीन रसीद कटा सकते है। बहुत सारे लोग को जमीन का रसीद कटाने के लिए ताफ्तारो का चक्कर काटना पड़ता है। जिससे उनका काफी समय और पैसा खर्च होता है। लेकिन अब यह सर्विस ऑनलाइन कर दिया गया है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर के मदद Online Jamin Rasid काट सकते है। इसके लिया आपको इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पड़ना होगा और आपके पास जमीन से सम्बन्धी कुछ जानकारी होनी चाहिए। (Online Jamin Rasid Kaise Kate जमीन का रसीद कैसे काटे बिहार)

Important Update — दोस्तों बिहार सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिया भूमि से सम्बंधित एक पोर्टल जारी किया गया है। जिसका लिंक निचे दिया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन जमीन रसीद निकल सकते है। इसके अलाव भूमि से सम्बंधित और भी कई तरह के जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Online Jamin Rasid Kaise Kate जमीन का रसीद कैसे काटे बिहार — Overview

Department Nameराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
CategoryGoverment Scheme
Scheme NameOnline Jamin Rasid Kaise Kate
Portal Nameभू-लगान बिहार
लाभार्थीदेश के नागरिक
Download ModeOnline
LocationBihar
HelpLine Number18003456215
Official WebsiteClick Here

भू -लगान बिहार क्या है ?

बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए के भूमि से सम्बंधित ऑनलाइन वेब पोर्टल जारी किया गया है। जिसके माध्यम से लोग बिना किसी परेशानी के जमीन से सम्बंधित जानकरी प्राप्त कर सकतें है। इस वेब पोर्टल का लिंक निचे टेबल में दिया गया है –

जमीन का रसीद काटने का फायदा

बिहार सरकार द्वारा हर साल जमींदारों से जमीन का लगान वसूल (Lagan Recovered) किया जाता है। जो लोग लम्बे समय से जमीन का लगान सरकार को नहीं देते हैं उन लोगो का जमीन नीलाम भी हो सकता है। इसलिय आप लोगो को साल में एक बार लगान भुगतान कर जमीन का रसीद कटा लेना चाहिए। तभी आप के पास जमीन का मालिकाना हक बना रहेगा। इसके अलवा आप बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी योजना का भी लाभ ले सकते है। अब आप Online Jamin Rasid काट सकते है इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढना चाहिए।

क्या होता है  खाता नंबर, खेसरा नंबर, जमाबंदी संख्या, खतियान

  • खाता नंबर — वहा होता है जिसके अंतर्गत कई सारे खेसरा संख्या/प्लॉट नंबर मौजूद रहते हैं।
  • खेसरा नंबर —  ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी जमीन के टुकड़े को खेसरा नंबर दिया जाता है। खेसरा नंबर आमतौर पर खाता नंबर का ही एक छोटा सा हिस्सा होता है।
  • जमाबंदी संख्या — वहा होता है जिसके अंतर्गत अनेको खाता संख्या, खेसरा संख्या मौजूद रहते हैं
  • सर्वे नंबर — शहरी क्षेत्र में किसी भी जमीन के टुकड़े को प्लॉट नंबर या सर्वे नंबर से जाना जाता है।
  • रकवा —  जमीन के क्षेत्रफल को रकवा कहते है। इसे डिसमिल,एकड़,हेक्टर आदि से भी मापा जाता है।

ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे निकाले 2023?

ऑनलाइन जमीन जमाबंदी नकल कैसे निकला जाता है इसके बारे में जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Online Jamin Rasid Kaise Katta Bihar?

अगर आप भी ऑनलाइन लगन भुगतान (Online Lagan Bhugtan) करके खेत रसीद काटना चाहते है तो निचे दिए गए चरणों पालन कर सकते है।

First Step

  • इसके लिए आपको भूमि बिहार के अधिकारिक के वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना होगा।
  • होम पेज – आने के बाद आपको भू लगान के आप्शन पर क्लिक करना है। (जैसे की आप निचे चित्र में देख सकते है)
Online Jamin Rasid Kaise Kate

Second Step

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहाँ पर आपको दो आप्शन दिखाई देंगा।
bhumi jankari bihar
  • इस पेज पर आने के बाद आपको ऑनलाइन भुगतान करें (Pay Online Lagaan) के लिंक पर क्लिक करें।

Third Step

  • फिर आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा। जिसे आपको सही-सही भरना है।
land record bihar online
  • अब आपको यहां पर अपने जिला का नाम और अंचल का नाम दर्ज करके आगे बढे के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको हल्का नाम, मौजा नाम, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान और सुरक्षा कोड दर्ज करके खोजें के बटन पर क्लिक करें।

Fourth Step

  • अब आपके सामने एक नए पेज खुलेगा। ( जैसा की आप निचे दिए गए चित्र में देख सकते है )
Online Jamin Rasid Kaise Kate
  • इसके बाद आप अपने नाम का चयन करके देखें के बटन पर क्लिक करें।

Fifth Step

  • इसके बाद आपके सामने जमीन का पूरा विवरण खुलकर आएगा। (जैसा की आप निचे दिए गए चित्र में देख सकते है)
land records bihar government

अब आप देखा सकते है की आपका भूमि लगन कितना बाकि है। लगान का भुगतान करके लिया निम्न चरणों का पालन करें

इसके लिया आपको सबसे पहले निजी विवरण भरना होगा। जैसे कि

  • Remitter Name
  • Mobile No.
  • Address
  • पूरी जानकारी भरने के बाद आपको I agree to Terms & Conditions पर टिक करना है। और ऑनलाइन भुगतान करें के लिंक पर क्लिक करें।
  • भुगतान सफल होने के बाद आप जमीन रसीद का प्रिंट आउट निकल सकते है।

Contact Details of Bihar Bhumi Department

  • Toll Free Number: 18003456215
  • Address: Revenue and land Reform Dept. old Secretariat Bailey Road, Patna – 8000015
  • Email Id: feedback.lrc@gmail.com and revenuebihar@biharigyan392

आप ने क्या सिखा (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल में आपने जाना कि ऑनलाइन खेत रसीद कैसे कटा जाता है। इसके अलावा आप ने जान की खाता नंबर, खेसरा नंबर और जमाबंदी संख्या क्या होते है। अगर फिर भी आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है। (Online Jamin Rasid Kaise Kate जमीन का रसीद कैसे काटे बिहार)

Some Important Links

Online Lagan BiharClick Here
ऑनलाइन जमाबंदी पंजी देखेंClick Here
Lagan Application StatusClick Here
Lagan Application PrintClick Here
पिछला भुगतान देखेंClick Here
अपना खाता देखेClick Here
Register 2Click Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here

Read More

Follow On Social Media

Join WhatasApps GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s – Jamin Ka Rasid Kaise Nikale?

किसी भी जमीन का रसीद कैसे निकाले?

Ans-  अगर आप भी बिहार के निवासी है और अपना जमीन का रसीद निकलना चाहते है। तो आप भूमि बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाकर अपना जमीन रसीद डाउनलोड कर सकते है।

ऑनलाइन लगान भुगतान कैसे किया जाता हैं ?

Ans- ऑनलाइन लगान भुगतान करने के लिए आपको भूमि बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ जाना होगा। और भू-लगान के लिंक पर क्लिक करके आप ऑनलाइन लगान भुगतान कर सकते है

बिहार भू-लगान की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Ans-  बिहार भू-लगान के अधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ है

सरकारी जमीन का रसीद कैसे कटेगा?

Ans- आप किसी भी सरकारी जमीन का रसीद ऑनलाइन नहीं काट सकते है।

Leave a Comment