Original Marksheet Download Kaise Kare : किसी भी बोर्ड / किसी भी कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड करें मिनटो मे

By BHEEM KUMAR

Updated on:

Original Marksheet Download Kaise Kare :– यदि आपका भी ओरिजिनल मार्कशीट कही खो गया है। और आप अपने ओरिजिनल मार्कशीट को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप सही जगह आए है, आज हम आपको बताने वाले है। कि आप अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के मदद से अपना ओरिजिनल मार्कशीट को कैसे बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए आपको अपना रोल नंबर, शैक्षिक सत्र एवं अपने बोर्ड को सिलेक्ट करना होगा उसके बाद आप अपना अपने ओरिजिनल मार्कशीट को डाउनलोड कर पाएंगे। Original Marksheet Download Kaise Kare

Original Marksheet Download Kaise Kare – Overview

Portal Name DigiLocker
CategoryGovernment Scheme
Post Name Original Marksheet Kaise Download Kare
App NameDigi Locker App
SubjectOriginal Marksheet
Download ModeOnline
ChargeNill
Official Website https://www.digilocker.gov.in/

Original Marksheet Download Kaise Kare

Original Marksheet Kaise Download Kare – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की आप DigiLocker के माध्यम से अपना ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड कर कर पाएंगे| इसकी पूरी जानकारी निचे आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है जिसे आप पढ़कर अपने किसी भी कक्षा के मार्कशीट को डाउनलोड कर पाएंगे |

Important Document

ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों के पास निम्न दस्तावेज होना अवश्य है। तभी वह अपना Original Marksheet कर पाएगें –

  • रोल नंबर (Roll Number)
  • रोल कोड (Roll Code)
  • पासिंग इयर्स (Passing Years)
  • बोर्ड नाम (Board Name)
  • साथ ही उनके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर होना अवश्य है

किसी भी बोर्ड / किसी भी कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड करें मिनटो मे

अगर आप अपने स्मार्ट मोबाइल फ़ोन के मदद से किसी भी बोर्ड / किसी भी कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते है। तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से आपने किसी भी बोर्ड के ओरिजिनल मार्कशीट को बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर पायेगे। निचे ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है। जिसे फॉलो करके छात्र व छात्रा आपने किसी भी बोर्ड के ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है ।

Original Marksheet Kaise Download Kare?

जो भी छात्र छात्रा अपने ओरिजिनल मार्कशीट को डाउनलोड करना चाहते हैं वह निचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप चरणों का पालन करके अपने ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है –

  • Original Marksheet Download करने के लिए आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में Digi Locker App को इंस्टॉल करना होगा।
  • DigiLocker App इनस्टॉल करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा, इसके बाद आपको Get Started पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने Sign In का आप्शन आएगा जहां आपको अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से Sign In करना होगा।
  • लॉग इन होने के बाद ऊपर की ओर सर्च के बटन पर क्लिक करें। फिर आपको अपनी कक्षा के मार्कशीट टाइप करके सर्च करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपने बोर्ड तथा कक्षा को सिलेक्ट करना होगा।
  • यह पर आपको अपने क्लास सिल्क्ट, रोल नंबर, इयर, को सिलेक्ट करना होगा फिर आपको Get Document के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मार्कशीट ओपन हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है।

Computer se original Marksheet Download kaise kiya

सारांश

ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करने के छात्रों को अधिकारिक वेबसाइट डीजी लॉकर पर जाना होगा या फिर मोबाइल में डीजी लॉकर एप्स एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके ओपन करें। फिर अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से साईंन अप करके लॉग इन करे इसके बाद आप अपना मार्कशीट करने के लिए उसका चयन करे फिर रोल नंबर, रोल कोड दर्ज कर मार्कशीट डाउनलोड करें।

दोस्तों ये जानकारी आपको कैसे लगी, हमें Comment box में बताना ना भूले, यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके मन के कोई सवाल है तो आप हमें तो हमें जरुर बताएं। अगर ये जानकारी आपको अच्छ लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media जरुर शयेर करें

बिहार में निकलने वाली सभी तरह के एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाती है | इसलिए आप इस वेबसाइट biharigyan.com पर विजिट करते रहे |

Some Important Links

Digi Locker AppClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram Click Here
NotificationClick Here
GOVT. JOBSClick Here
Official SiteClick Here

इन्हें भी देखे –

Follow On Social Media

Join WhatasApps GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s Original Marksheet Download Kaise Kare

Q. डिजिलॉकर से मार्कशीट कैसे निकाले?
Ans.
डिजिलॉकर से मार्कशीट निकाले के लिए आप सबसे पहले डीजी लॉकर के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें या मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करें। फिर आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें फिर अपना मार्कशीट डाउनलोड के लिए बोर्ड, का चयन करें, उसके बाद रोल नंबर दर्ज कर मार्कशीट डाउनलोड करें।

Q. क्या डिजिलॉकर से निकाल हुआ मार्कशीट ओरिजिनल होता है?
Ans.
हां, आप डिजिलॉकर से डाउनलोड हुआ मार्कशीट कही भी कभी उपयोग कर सकते है। इसका द्वारा निकली गई मार्कशीट पुरे भारत देश में मनियता दिया जाता है।

Q. क्या मुझे डिजिलॉकर में मेरी मार्कशीट मिल सकती है?
Ans.
हां, आप डिजिलॉकर ऐप से अपना सीबीएसई और आईसीएसई मार्कशीट को आसानी से और सुरक्षित रूप से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. Digilocker का ऑफिसियल वेबसाइट
Ans.
डिजिलॉकर का digilocker.gov.in हैं। या फिर आप इसके मोबाइल एप्लीकेशन PlayStore से डाउनलोड कर सकते है। और लॉग इन होने के बाद अपना मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है।

marksheet, ncvt marksheet, board marksheet, upsc marksheet, iti marksheet, sol marksheet, ncvt mis marksheet, ssc marksheet, upsc marksheet 2020, 10th marksheet, ncvt marksheet 2021, akshat jain marksheet, digilocker cbse marksheet 2022, kanishak kataria marksheet, emarksheet, ravi kumar sihag marksheet, nios marksheet, vishakha yadav marksheet, 10th certificate, 12th marksheet, cbse marksheet, shubham kumar marksheet, trainee marksheet, ncvt mis trainee marksheet, cbse 10th certificate, class 12 marksheet, ncvt trainee marksheet, cbse class 10 marksheet, cbse 10th passing certificate, anudeep durishetty marksheet, bihar board 10th result marksheet

Hello Friend, My Name is Bheem Kumar. I have been blogging for last 4 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment