Pm Kisan New Rejected List 2023 पीएम किसान 1.86 करोड़ किसानो का लाभ मिलना बंद लिस्ट हुआ जारी जल्दी देखे |

By BHEEM KUMAR

Updated on:

Pm Kisan New Rejected List 2023 – भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ ले रहे किसानो के लिए एक बहुत बड़ी खबर निकलकर आई है | बता दे कि देश के 1.86 करोड़ किसानो को इस योजना से बिंचित कर दिया गया है | अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है | तो आपको यह जानना बेहद जरुरी है की इस योजना के तहत किन-किन अयोग्यता के कारण किसानो को इस योजना का लाभ से वंचित किया जा रहा है | अगर आप भी इसके बारे में अधिक जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |

New Update :- Pm Kisan New Rejected List 2023 इसके अनुसार देश के 1.86 करोड़ किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ से बाहर कर दिया गया है | तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ ले रहे है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े

Pm Kisan New Rejected List 2023 – Overview

DepartmentsAgriculture Department Of India
CategorySarkari Yojana /Govt Scheme
Post NamePM Kisan Rejected List
Scheme Nameपीएम किसान सम्मान निधि योजना
Total Reject Kisan1.86 करोड़ का लाभ बंद
Aadhar E-kyc Last DateOngoing
Installment13th Installments of Pm Kisan
12th Installment Dates17th Oct 2022
Helpline Number155261 / 011-24300606
Official WebsiteClick Here

PM Kisan Rejected List

भारत सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजन के तहत किसानो को हर साल 6 हजार रूपये दिए जाते है लेकिन नई जानकारी के अनुसार देश के कुल 1.86 करोड़ किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से बंचित कर दिया गया है | भारत सरकार द्वारा लाभ ले रहे सभी किसानो का PM Kisan EKYC करवाया गया जिसके बाद ऐसे बहुत सारे फर्जी किसान जो गलत तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि योजन का लाभ ले रहे थें उनको इस योजना के तहत मिलाने वाले लाभों से बंचित कर दिया गया है |

पीएम किसान योजना के तहत लाभ के लिए अपात्र लाभार्थी

  • वैसे किसान जो आयकर दाता है वह इस योजना के लिए अयोग्य है
  • जिन किसानो का जन्म फरवरी 2001 के बाद हुआ है वह इस योजना के लिए अयोग्य है
  • एक ही जमीन पर एक या उससे अधिक किसान लाभ ले रहे है वह इस योजना के लिए अयोग्य है
  • जिन किसानो की सरकारी नौकरी है या अन्य किसी प्रकार का व्यवसाय करते है, वह इस योजना के लिए अयोग्य है
  • संवैधानिक पर पर काम कर रहे या कर चुके | वह भी इस योजना के लिए अयोग्य है
  • पूर्व , मौजूदा मंत्री , सांसद , विधायक , मेयर , पंचायत प्रमुख |
  • केंद्र सरकार राज्य सरकार के मौजूदा या अवकाश प्राप्त कर्मचारी |
  • वे सभी अवकाश प्राप्त पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन 10 हजार रूपये या इससे कहीं अधिक है | वह भी इस योजना के लिए अयोग्य है

इस आधार पर की जा रही है फर्जी किसानो की पहचान

  • जमीन के रिकॉर्ड का आधार से मिलान किया जा रहा है।
  • यूआईडीएसआई के सर्वर पर डाटा भेजकर पहचान की जा रही है।
  • लाभार्थी के बैंक खाते का प्रमाणीकरण किसान का डेटा और बैंक खाता दोनों है।
  • बैंक खाता प्रमाणित होने के बाद एनपीसीआई से आधार से जुड़ा भुगतान किया जा रहा है

देश के 5 ऐसे राज्य जहाँ लाखो में कम हुई किसानो की संख्या

राज्य11वीं क़िस्त12वीं क़िस्तघटने वाले लाभार्थी की संख्या
पंजाब16,963552,0759514,88,760
केरल34,6191120,0210514,59,806
राजस्थान71,10,89156,81,48914,29,402
ओडिशा33,10,61821,59,35611,51,262
महाराष्ट्र1,01,25,97990,38,18810,87,791

इन चार संस्था के माध्यम से की जा रही है अयोग्य किसान की पहचान

PM Kisan Rejected List देश की एसे चार संस्था जो सरकार को फर्जी किसानो की पहचान करने में मदद कर रही है | राज्य सरकार द्वारा दिए गए डाटा को ही पीएम किसान पोर्टल पर अपडेट किया जाता है | ये डेटा पब्लिक फाईनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) व् आधार नंबर पुष्टि के लिए यूनिक आईडेटिकेशन औथौरटी ऑफ़ इंडिया (युआईडीआई) को भेजा जा रहा है | डेटा आयकर विभाग (आईडी) भी जंचता है। ताकि इसके दायरे में आने वाले किसानों का पता चल सके. बैंक खाते को आधार से जोड़ने के लिए डेटा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) को भेजा जाता है।

Some Important Links

Check Paper notice Click Here
Join TelegramClick Here
Official website Click Here

इन्हें भी देखे –

Follow On Social Media

Join WhatasApps GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s Pm Kisan New Rejected List 2023

Q. How many farmers were benefitted by the bandh?
Ans.
1.86 lakh farmers

Q. Why was the benefit of the farmers stopped?
Ans.
Farmers who are included in the list of ineligible farmers

Q. PM Kisan Official Portal?
Ans.
pmkisan.gov.in

Hello Friend, My Name is Bheem Kumar. I have been blogging for last 4 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment