लेकिन उनका बेटा बार-बार उनकी बात से इंकार कर रहा है और वह कह रहा है कि उनके डैडी बैड बॉय हैं. यश ने अपनी तारीफ करवाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए.
वहीं दूसरी ओर जब यथर्व से उनकी मम्मा के बारे में पूछा जाता है तो वह तुरंत जवाब देते हैं मम्मा गुड गर्ल है. आखिरकार जब यश कहते हैं कि वह बेस्ट हैं तो यथर्व इस बात का तुरंत से जवाब देते हैं- नहीं. यथर्व की मां राधिका ने अपनी तारीफ पर खुश होते हुए यह वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा ‘फैसला आ चुका है’.