शादी से पहले गौतम अडानी की पत्नी करती थी ये काम, पति के लिए दांव पर लगाया करियर
इंडियन बिजनेसमैन गौतम अडानी इन सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल एक अमेरिकी शोर्ट सेलर रिचर्स कंपनी हिंडनबर्ग ने अडानी की कंपनीज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद से उनकी कंपनी के शेयर ओंधें-मुहं गिर गए हैं.
कुछ दिनों पहले तक अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स था हालाँकि अब वह टॉप 20 से बाहर हो गए हैं. अडानी के काम करने का अंदाज़ तो सभी जानते हैं हालाँकि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बेहद कम लोग ही जानते होंगे.
दरअसल उन्होंने एक इंटरव्यू में ये स्वीकार किया था कि उनकी सफलता में उनकी पत्नी की भूमिका सबसे अहम रही हैं. कुछ समय पहले अडानी ने खुलासा किया था कि उनकी तरक्की के लिए उनकी पत्नी प्रीति अडानी ने अपना करियर दांव पर लगा दिया.
अडानी ने इंटरव्यू में अपने शादी और प्रीती से पहली मुलाकात के बारे में भी खुलकर बात की थी. बता दे गौतम अडानी और प्रीती ने अरेंज मैरिज की हैं. पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए अडानी ने बताया था कि वह बेहद शर्मीले थे.
उन्होंने कहा था कि ‘मैं अनपढ़ आदमी और वो डॉक्टर तो निश्चित तौर पर थोड़ा मिसमैच तो था ही.’ प्रीती के बारे में बात करें तो उनका जन्म मुंबई में हुआ था हालाँकि फिर वह गुजरात के अहमदाबाद में शिफ्ट हो गई थी. इसके आलावा वह कुछ समय के अपने परिवार के साथ अमेरिका में भी रही हैं.
एक तरफ गौतम अडानी स्कूल ड्राप हैं जबकि उनकी प्रीती पढ़ाई में अव्वल रही हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से लगन से गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, अहमदाबाद में क्वालीफाई करके अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की.
लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना प्रोफेशन छोड़ दिया. गौतम से शादी के बाद साल 1996 में वो गौतम अडानी के एनजीओ अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन बन गईं.
गौतम अडानी ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा किया हैं लेकिन कम ही लोग ये जानते होंगे कि बिना प्रीती के सपोर्ट के ये संभव नहीं था.
गौतम ने एक इंटरव्यू में बताया था, कि “प्रीति जी हमेशा मेरा आधा स्तंभ हैं और वो परिवार, 2 बच्चों, मेरी पोती, उनको भी बेहद शानदार तरीके से संभाल रही हैं. वो अडानी फाउंडेशन का काम भी संभालती हैं और इसके आलावा वो एक डॉक्टर भी हैं.
उन्होंने अपना डॉक्टरी का प्रोफेशन छोड़कर मुझे हमेशा सपोर्ट किया. उन्होंने मरे परिवार को संभाला, बच्चों को पला और जब बच्चे बड़े हो गए तो फाउंडेशन की जिम्मेदारी संभाल ली.”
गौतम अडानी ने आगे पत्नी की तारीफ करते हुए कहा, ‘आज मुझे अंदर से इस बात की संतुष्टि है कि प्रीति फाउंडेशन के लिए सबसे ज्यादा काम कर रही है. प्रतिदिन वो अपने 7-8 घंटा देती है. प्रीति की निगरानी में फाउंडेशन का काफी विकास हुआ है.’