जब सैफ अली खान की पहली फिल्म रिलीज हुई थी तो ऐसी दिखती थी करीना कपूर

सैफ अली खान वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे फेमस अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने 3 दशक के करियर में एक से बढ़कर कई हिट फ़िल्में की हैं और अब फिल्मों की जबरदस्त सफलता के बाद वह ओटीटी में भी धूम धमाल मचा रहे हैं.

 छोटे नवाब सैफ अली खान का आज 53वां जन्मदिन हैं. उनका जन्म 16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली में मंसूर अली खान पटौदी और शर्मीला टैगोर के घर हुआ था. सैफ अली खान एक ऐसे एक्टर रहे हैं जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं.

सैफ ने साल 1991 खुद से 12 साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से घर वालों के खिलाफ जाकर शादी की थी. जिसके बाद सैफ अली खान और इब्राहिम अली खान के पिता भी बने. लेकिन फिर 2004 में दोनों का तलाक हो गया.

अमृता सिंह से तलाक के 4 साल बाद उनकी लाइफ में करीना कपूर की एंट्री हुई. दोनों ने टशन फिल्म में एक साथ काम किया था. जिसके बाद दोनों नजदीकियां बढ़ने लगी और फिर चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी. करीना कपूर ने अपनी ही बेटी से पूछे गंदे सवाल, भड़क उठे सैफ अली खान

सैफ अली खान और करीना की शादी की काफी चर्चाओं में रही थी, दरअसल करीना उम्र में सैफ अली खान 12 साल छोटी हैं. एक दिलचस्प बात ये भी हैं कि जब साल 1991 में सैफ अली खान ने परंपरा फिल्म से डेब्यू किया था तब वह 10 साल की एक छोटी बच्ची थी.

सोशल मीडिया पर करीना कपूर की एक फोटो खूब वायरल हो रही हैं. जिसके ये दावा किया जा रहा हैं कि ये फोटो 1991 की हैं. इस फोटो में करीना बेहद क्यूट बच्ची की तरह लग रही हैं

करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2020 की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के बाद वह साल 2022 में ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म में नजर आई थी.

इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान और मोना सिंह जैसे कलाकार भी थे हालाँकि उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था और फिल्म ने अपनी लागत जितनी कमाई भी नहीं की थी.

दूसरी तरफ बात अगर सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह साल 2022 में विक्रम वेधा फिल्म में नजर आये थे लेकिन उनकी इस फिल्म ने उम्मीदों के मुताबिक कलेक्शन नहीं किया.

इसके आलावा उनकी आगामी फिल्मों की बात करें तो वह अगले साल बहुचर्चित फिल्म आदीपुरुष में रावन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इसके आलावा वह अगले साल ‘गो गोवा गोन 2’ फिल्म में भी दिखाई देंगे.