कभी होटल में वेटर की नौकरी करती थी एक्ट्रेस नोरा फतेही , आज बॉलीवुड के खोले काले राज़
नोरा फतेही आज के समय बॉलीवुड की नंबर वन डांसरों में से एक हैं। हर कोई उनकी अदाओं के दीवाने हैं। एक रियलिटी शो से नोरा बॉलीवुड के इस मुकाम पर पहुंच गई है
जहां पहुंचना हर किसी की किस्मत में नहीं होता। लेकिन नोरा का बॉलीवुड तक का यह सफर इतना आसान नहीं रहा। आज की पोस्ट में नोरा की जीवन से जुड़ी कुछ बातें आपको बताते हैं।
आपको बता दे नोरा का जन्म कनाडा में हुआ है। कनाडा में ही वे पली-बढ़ी है। बचपन से ही उनकी जिंदगी मुश्किल हालातों से भरी हुई थी। नोरा और उनकी मां अकेले जिंदगी का गुजारा कर रही थी।
और तभी वे काफी छोटी थी। आपको बता दें महज 16 साल की उम्र में नौरा को होटल में वेटर का काम भी करना पड़ा था। यह काम हो गया है अभी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरी करने के लिए किया करती थी।
फिर वह भारत की एक रियलिटी शो जिसका नाम था झलक दिखलाजा उस में पार्टिसिपेट किया और फिर वहीं से लोग उन्हें पहचानने लगी और उनकी डांस के दीवाने बन गए।
इस शो के बाद नौरा ने साल 2014 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने फिल्म टाइगर ऑफ सुंदरबन से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें काफी सारे फिल्मों में आइटम सोंग्स पर डांस करती हुई भी हमने देखा है।
उनकी डांस सच में कातिलाना है। इतनी मुश्किल स्टेप्स नौरा काफी आसानी से कर देती है। कई सारे गानों में उन्हें फिल्म एक्टर जॉन अब्राहम राजकुमार राव वरुण धवन के साथ भी देखा गया है।
अब नोरा अपने टैलेंट और अपने मेहनत के दम पर काफी पैसे कमाती हैं। वेयर बैक लग्जरी लाइफ स्टाइल जी रही है। नोरा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं।
और अपनी पोस्ट के जरिए अपने फैंस से हमेशा जुड़ी रहती हैं। उनकी इंस्टाग्राम पर भी लाखों फॉलोअर्स।
लेकिन इन दिनों को काफी कठिन समय से गुजरना पड़ रहा है। उनके सामने एक और मुसीबत आ पड़ी है। दरअसल 200 करोड़ की मनी लांड्रिंग के मामले में नौरा फतेही का नाम भी जुड़ा है।
जिस वजह से ही ED उनके पीछे पड़ गई है। और उनको इस वजह से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। न्यूज़ चैनल पर भी अब चारों ओर नोरा फतेही ही छाई हुई।