जयपुर के इस पार्क के सामने फेल है लंदन-पेरिस, बन चूका है फेवरेट सेल्फी पॉइंट

आज के इस लेख में हम आपको जयपुर का दिल कही जाने वाली सिटी पार्क के बारे में बताने वाले हैं. एक समय पर यह स्थान एक डंपिंग यार्ड हुआ करता था लेकिन आज के समय में यह एक बहुत ही जबरदस्त सिटी पार्क बना हुआ है. 

इस पार्क को देखकर लोगों को ऐसा लगता है कि जैसे वह किसी विदेशी पर्यटन स्थल पर हैं. एक साल के अंदर ही यह पार्क जयपुर के लोगों के लिए उनका मनपसंद स्पॉट बन चुका है. आइए बताते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी.

जयपुर के इस पार्क को लंदन के हाइड और न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क की थीम पर बनाया गया है. यह पार्क मानसरोवर में बना हुआ है और सेंट्रल पार्क के बाद यह शहर का दूसरा सबसे बड़ा पार्क है. 

अगर इसके बारे में बात करें तो इसके पहले फेज में हॉर्टिकल्चर सिविल वर्क और जोगिंग ट्रैक का निर्माण कराया गया है और इसके दूसरे फेज में एक बड़ा फाउंटेन स्क्वेयर, 3 भव्य एंट्री प्लाजा, बॉटनिकल गार्डन, वाटर बॉडी, पार्किंग प्लेस और फूड कोर्ट का काम किया जाएगा.

इसके आकर्षण का केंद्र एन्ट्री प्लाजा है जहां पर एक वाटर बॉडी भी बनाई गई है. इस पार्क में 17 स्कल्पचर्स के साथ एक बच्चों के खेलने के लिए भी एरिया बनाया गया है जहां पर सिर्फ बच्चों को ही खेलने की इजाजत है. 

मॉर्निंग वॉक के लिए इस पार्क में 3.5 किलोमीटर का एक जोगिंग ट्रैक है जिसके किनारे पर म्यूजिक सिस्टम भी लगाए गए हैं जिससे कि घूमते समय हल्की हल्की आवाज में आपके कानों में संगीत भी सुनाई देगा.

मानसरोवर में बना हुआ यह पार्क 52 एकड़ जमीन पर बनाया गया है और इसके आसपास के कॉलोनी में बसे कई लाख लोगों को साफ और स्वच्छ हवा भी मिल रही है.

 इस पार्क में 32 प्रजातियों के 25000 फूल और फल वाले पौधे और करीब 40 हजार फुलवारी लगाई गई है. आपको ये पार्क कैसा लगा कमेंट में हमे अपनी राय बताएं.