डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें, How to Download Digital Ration Card

By BHEEM KUMAR

Updated on:

ration card bihar, ration card list, bihar ration card list || wbpds || digital ration card download || digital ration card name list || digital ration card status || wbpds application status || wbpds check application status || wbpds status || wbpds ration card status || wbpds ration card || wbpds gov || wbpds e ration card || digital ration card check

How to Download Digital Ration Card : दोस्तों भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड को लेकर एक बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है। पहले जो आपका राशन कार्ड जो होता था। वह एक मामूली किताब टाइप का होता था। जिसमे की आपका पर मंथ कितना राशन गया और कौन सी तारीख को राशन मिला था। उसका हिसका किताब रखा जाता था।

लेकिन अब गवर्मेंट ने एक डिजिटल राशन कार्ड लौंच कर दिया है और ये राशन कार्ड आपको बिलकुल अपने आधार कार्ड के रहत ही दिखता है जैसा की आप लोग निचे देखा ही सकते है और जिस तरह से आधार कार्ड में एक क्यूआर कोड दिया रहता है। सेम उसी तरह के राशन कार्ड में भी एक क्यूआर कोड देखने को मिल जाता है और इसमें आपका नाम, राशन कार्ड नंबर और कम्पलीट एड्रेस देखने को मिल जाता है। (How to Download Digital Ration Card)

जब आप लोग इस राशन कार्ड को लेकर किसी भी शॉप पर राशन लेने के लिए जायेगे तो वहं पर इस क्यूआर को स्कैन करके भी आप लोगो को राशन मिल सकता है। इस राशन राशन कार्ड को डाउनलोड करने के बाद आपको इसका एक प्रिंट आउट निकलबा लेना है। और इसके बाद आपको इसके ऊपर लिमिनेशन करवा लेना है। जिससे की ये आपका राशन कार्ड बिलकुल आधार कार्ड के तरह ही दिखने लगेगा। ये राशन कार्ड गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा पूरी तरह से आर्थोराज है। तो आपको राशन लेने में किसी भी प्रकार के परेशानी नहीं होने वाली है।

आप लोग डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करेगें इसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े। ताकि आपको अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करने के किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो। (How to Download Digital Ration Card)

Latest Update : Digital Ration Card Download करने का Important लिंक निचे दिया गया है। जिसपर क्लिक करके आप अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

How to Download Digital Ration Card – Overviews

OrganizationNFSA PORTAL
CategoryRation Card
Article NameDigital Ration Card
Download ModeOnline
ChargesNil
LocationAll India
Official Websitenfsa.gov.in

डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें, ( How to Download Digital Ration Card )

डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कैसे किया जाता है इसके बारे निचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है। आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के मदद से अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। उदाहरन के तैर पर हम यहं एक राज्य का डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करके दिखा देते है। इसी तरह से आप अपने राज्य का भी डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Step.1

इसके लिए आपको सबसे पहले अधिकारी के ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in  पर जाना होगा।

How to Download Digital Ration Card

होम पेज आने के बाद आपको ऊपर की ओर Ration Card लिखा आप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद आपके सामने दो आप्शन आएगा आपको निचे वाले आप्शन Ration Card Details on State Portals पर क्लिक करना है।

Step.2

  • अब आपके सामने भारत सभी राज्य का नाम आएगा।
Digital Ration Card
  • यह पर आपके अपना राज्य के नाम पर क्लिक करना है जैसे की हम यहां Himachal Preadesh पर क्लिक करते है। अगर आप भी Himachal Preadesh के रहने वाले है तो आप इसी तरह से अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। अगर आप अन्य राज्य के है। तो आपका डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका थोड़ी सी अलग हो सकती है।

Step.3

  • अब आपके सामने ePDS एक नया पेज खुलकर आएगा। आपको Home मेनू पर क्लिक करना है। इसके बाद डैशबोर्ड खुल जाएगा, फिर आपको Click Here To Print के आप्शन पर क्लिक करना होगा
My Digital Ration Card

Step.4

  • अब आपके सामने डिजिटल राशन कार्ड प्रिंट करने का पेज खुला जाएगा | निचे आपको दो आप्शन दिखाई दे रहा होगा पहल Aadhaar और दूसरा Ration Card Id आप इन दोनों में से किसी को सिलेक्ट करके अपना डिजिटल राशन डाउनलोड कर सकते है
  • आप यहां देखा सकते है की आपका डिजिटल राशन कार्ड किस दिखाई देगा

All State Ration Card Download

Andhra PradeshA & N IslandsArunachal Pradesh
AssamBiharChandigarh
ChhattisgarhDadra & Nagar HaveliDaman & Diu
DelhiGoaGujarat
HaryanaHimachal PradeshJammu & Kashmir
JharkhandKarnatakaKerala
LakshadweepMadhya PradeshMaharashtra
ManipurMeghalayaMizoram
NagalandOdishaPuducherry
PunjabRajasthanSikkim
Tamil NaduTelanaganaTripura
Uttar PradeshUttarakhandWest Bengal

Some Important Links

All State Ration Card Link-1 || Link-2 
My RC DetailsClick Here
Join Telegram Click Here
Google NewsClick Here
Official SiteClick Here

इन्हें भी देखे –

Follow On Social Media

WhatsApps GroupClick Here
Join Telegram Click Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s – Digital Smart Ration Card

Q. डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Ans. जितने भी लोग अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है वह  NFSA पोर्टल के मध्य से डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है

Q. डिजिटल राशन कार्ड अधिकारिक वेबसाइट क्या है

Ans. डिजिटल राशन डाउनलोड करने का अधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/ है

Q. बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

Ans. राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए नेशनल फूड सिक्योरिटी ऑफिशल पोर्टल nfsa.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर राशन कार्ड डिटेल फॉर स्टेट पर क्लिक करें। बिहार राज्य का चुनाव करें। जिला तहसील ग्राम पंचायत और गांव का चुनाव करें। दिखाई दे रही राशन कार्ड लिस्ट को आप चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अपना नाम देख कर राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Hello Friend, My Name is Bheem Kumar. I have been blogging for last 4 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment