Check Status Ration Card Bihar ऐसे चेक करें बिहार राशन कार्ड स्टेटस

By BHEEM KUMAR

Published on:

Check Status Ration Card Bihar – अगर आपने भी बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। और अब आप राशन कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते है। तो इस आर्टिकल को अंत जरूर पढ़े। निचे बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के बारे में स्टेप वाइज स्टेप बताया गया है। Check Status Ration Card Bihar

Latest Update Bihar Ration Card Status 2024 Online check now. उम्मीदवार के लिए महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए गया हैं।

Check Status Ration Card Bihar -Overview

Department NameFood and Consumer Protection Department
CategoryRation Card
Article NameBihar Ration Card Status
Type of Ration Card4 Type
BeneficiariesANP, PHH and AAY
Mode Status CheckOnline
LocationBihar
Official Websiteepds.bihar.gov.in

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस

बिहार के जितने भी नागरिक नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। उनके लिया एक अच्छी खबर है। बता दे की वह अपने राशन कार्ड का स्टेट्स ऑनलाइन के माध्यम से चेक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।

राशन कार्ड के प्रकार

राशन कार्ड मुख्यतः चार प्रकार के होते है जिसके बारे में निचे बताया गया है –

  • BPL राशन कार्ड – यह राशन कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो लोग गरीबी रेखा के नीचे आते हैं।
  • APL राशन कार्ड – APL राशन कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो लोग गरीबी रेखा के ऊपर आते है |
  • अन्तोदय अन्न योजना (AAY Card) – इस योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति को पीले रंग का राशन कार्ड दिया जाता है और ये राशन कार्ड केवल उन्हें दिया जाता है जो बहुत ही गरीब होते है |
  • अन्नपूर्ण राशन कार्ड : ये राशन कार्ड केवल उन लोगो को दिए जाते है जो वृद्ध हो चुके है और वृद्धा पेंशन लेते है |

बिहार राशन कार्ड 2024 का लाभ

  • राशन कार्ड होने से लोगो को सस्ती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू, चावल ,केरोसिन तेल ,चीनी आदि प्राप्त कर सकते है |
  • राशन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में विभिन्न सरकारी कामों के लिए कर सकते है | इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य तरह के डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए राशन कार्ड की जरुरत पड़ती है | बहुत सारे लोग राशन कार्ड का उपयोग बिजली कनेक्शन लेना के लिया करते है

Eligibility for making Bihar Ration Card

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 की होनी चाहिए
  • आवेदक के पास राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
  • बिहार में हाल ही में शादी करने वाले जोड़े आवेदन कर सकते हैं।

Documents Required to get Bihar Ration Card

  • आधार कार्ड
  • पत्र व्यवहार का पता
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Bihar Ration Card Status Process-

राशन कार्ड स्टेटस चेक करने का दो तरीका है जिसके बारे में निचे बताया गया है 

How to Check Bihar Ration Card Status 2024

अगर आप भी ऑनलाइन के माध्यम से राशन कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –

First Step

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in पर जाएँ।
  • होमपेज पर आने के बाद आपको “RC-Print” के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
Check Status Ration Card Bihar

Second Step

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको “Application Status” के लिंक पर क्लिक करना है।
Check Status Ration Card Bihar

Third Step

  • अब आपको अपना जिला का नाम, अनुमंडल, RTPS संख्या दर्ज करनी होगी |
Check Status Ration Card Bihar
  • अंत में, आपको Show के बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद, आपको राशन कार्ड का स्टेटस दिख जायेगा |
  • इसके बाद भी अगर आपको बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने में कोई दिक्कत हो रहा है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है –
Bihari Gyan

Some Important Links

राशन कार्ड स्टेटस चेकRTPS
Click Here
Ration Card Status CheckEPDS
Click Here
डिजिटल राशन कार्डClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Read More

Follow On Social Media

Join WhatasApps GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s Bihar Ration Card Status 2024

Q. How to Check Bihar Ration Card Status Online ?
Ans.
You can visit the official website of EPDS to check Bihar Ration Card Status. Or you can go to RTPS website

Q. What is the Official Website to Check Ration Card Status in Bihar ?
Ans.
The official website to check Ration Card Status – http://epds.bihar.gov.in/

bihar ration card, epds bihar, e pds bihar, ration card status bihar, bihar ration card list, epds bihar challan download, ration card list bihar, aepds bihar rc details, epds bihar gov 2020 ration issue, ration card bihar online check, ration card application status bihar,epds bihar ration card, check status ration card bihar, ration card download bihar, jan vitran ann bihar, epds bihar gov, epds patna, bihar ration card online apply, ration card check bihar, bihar ration card online, ration card bihar online apply 2021, epds bihar status, bihar epds, ration card apply online bihar, ration card bihar list, pds bihar gov in, epds bihar ration card list, ration card check status bihar, ration card status check bihar, ration card bihar online,

Hello Friend, My Name is Bheem Kumar. I have been blogging for last 4 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment