Sarkari Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करे

By BHEEM KUMAR

Published on:

स्कूल का पैसा कैसे चेक किया जाता है? || सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करें || इंदिरा आवास का पैसा कैसे चेक किया जाता है? || स्कालरशिप का पैसा चेक कैसे करें || know your payment pfms || pfms bank list

Sarkari Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare Online: यदि आपको भी सरकार द्वारा अलग – अलग सरकारी योजनाओँ का पैसा मिलता है या फिर आप एक स्टूडेंट हो और अपने स्कालरशिप पेमेंट स्टेट्स देखन चाहते है | तो आप सही जगह आए है यहं पर हम हम आपको बताएगें की ऑनलाइन सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक कर सकते है और आप जान सकते है कि आपको खाते में किसी सरकारी योजना का पैसा आया है या नहीं  – अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत जरुर पढ़े | Sarkari Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare

Sarkari Yojana Paisa Kaise Check Kare Online – Overviews

Deparment Name Public Financial Management System ( PFMS )
CategoryGovernment Scheme
Article Nameसरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करे
Years2023
Check ModeOnline
LocationAll India
Helpdesk No. 1800 118 111
Official Websitepfms.nic.in

PFMS के माध्यम से किन किन योजना का पैसा चेक कर सकते है

PFMS के माध्यम से आप स्कालरशिप का पैसा, इंदिरा आवास का पैसा, इंदिरा आवास का पैसा, स्कूल का पैसा, चेक कर सकते है। इसके अलावा और भी कई सरकारी योजना का पैसा चेक कर सकते है।

सरकारी योजना का पैसा करने के लिए जरुरी दस्तवेज 

  • Bank Account Number
  • IFSC Code
  • Bank Register Mobile Number Etc.

सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करे

कसी भी सरकारी योजना का पैसा चेक करने के लिए आप निचे दिए गए चरणों का पालन करें।

First Step –

  • इसके लिया आपको सबसे पहले pfms के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके लिया आपको निचे टेबल में  दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Know your Payments  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
स्कूल का पैसा कैसे चेक किया जाता है?

Second Step –

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। (जैसा की आप निचे के चित्र में देखा सकते है )
सरकारी योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें?
  • अब यहां पर आपको अपने –
    1. BANK ACCOUNT NAME
    2. ENTER ACCOUNT NUMBER
    3. ENTER CONFORM ACCOUNT NUMBER
    4. CAPTCHA ( WORD VERIFICATION )
  • सभी जानकारी भरने सही – सही भरने के बाद Send OTP Registered Mobile Number के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

Third Step –

  • अब आप देख सकते है की आपके खाते में किसी सरकारी योजना का पैसा आया है या नहीं , उधाहरण के लिया आप निचे के चित्र में देखा सकते है।
Payment Status
  • अगर आपका भी किसी सरकारी योजना का पैसा आया है तो इस प्रकार का शो करेगा।

आपने क्या सिखा (निष्कर्ष)

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको सिखाया बताया कि ऑनलाइन किसी भी सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक किया जाता है। इसके अलावा आप इस आर्टिकल से समबन्धि कोई प्रश्न पूंछ चाहते है तो आप हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है।

Read More

Some Important Links:

Bihari Gyan
Payment CheckClick Here
Join TelegramClick Here
Latest UpdateClick Here
Official WebsiteClick Here

Follow On Social Media

Join WhatasApps GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s – Sarkari Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare

सरकारी योजना पैसा कैसे चेक किया जाता है?

Ans. सरकारी योजना का पैसा चेक करने के लिए आपको PFMS वेबसाइट पर जाना होगा | जहाँ से आप किसी भी सरकारी योजना का पैसा चेक कर सकते है ।

इंदिरा आवास का पैसा कैसे चेक किया जाता है?

Ans. सबसे पहले pmayg.nic.in वेबसाइट में जाइये। उसके बाद PMAYG Beneficiary को सेलेक्ट करें। फिर Advanced Search को सेलेक्ट करें। अब आप अपना राज्य, जिला, ब्लॉक एवं पंचायत को चुनें। इसके बाद आप प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा चेक कर सकते है। या पीएम आवास का पैसा चेक करें

PFMS के माध्यम से किन किन योजना का पैसा चेक कर सकते है

Ans. PFMS के माध्यम से आप स्कालरशिप का पैसा, इंदिरा आवास का पैसा, इंदिरा आवास का पैसा, स्कूल का पैसा, चेक कर सकते है। इसके अलावा और भी कई सरकारी योजना का पैसा चेक कर सकते है।

Tag: सरकारी योजना कौन कौन सा निकला है? || सरकारी योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें? || स्कूल का पैसा कैसे चेक किया जाता है? || Sarkari Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare || kisi v bank ka balance kaise check kare || pfms || pfms बैंक बैलेंस चेक || know your payment pfms || pfms know your payment by aadhaar number || know your payment pfms || pfms bank list || pfms.nic. login

Hello Friend, My Name is Bheem Kumar. I have been blogging for last 4 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment