Aadhaar Card Download 2023- आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें।

By BHEEM KUMAR

Published on:

Aadhaar Card Download 2023 — नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा। Aadhaar Card Download कैसे किया जाता है। भारत सरकार द्वारा देश के सभी नागरिको के लिया आधार कार्ड जारी किया है। जो आज के समय में लोगो के लिया एक महत्वपूर्ण है। आज आधार कार्ड का उपयोग लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट कामो के लिया किया जाता है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो या घूम हो जाता है। तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और e aadhaar Card निकालवाने के लिया आपको आधार सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। हालांकि अब आपको कही जाने की जरूता है। अब आप घर बैठे अपने स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर के माध्यम से Online Aadhaar Card Download कर सकते है।

अगर आप भी ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) करना चाहते है। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े क्योकिं निचे स्टेप वाइज स्टेप आधार कार्ड डाउनलोड कैसे किया जाता है इसके बारें में बताया गया है।

Latest Updateदोस्तों अगर आप भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है। तो आप निचे दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

Aadhaar Card Download 2023-Overview

Organization Name Unique Identification Authority of India UIDAI
Category Government Scheme
Artical Name Aadhaar Card Download 2023
Scheme Launch Years2009
Download ModeOnline
Location All India
Aadhar Download FeesNil
Official Webiste myaadhaar.uidai.gov.in

How to Download Aadhar Card pdf With Aadhar Number

अगर आप भी Online Aadhar Card pdf Download करना चाहते है। वह भी आधार नंबर के माध्यम से तो आपको निचे दिए गए चरणों पालन करना होगा।

First Step

  • इसके लिया आपको सबसे पहले अधिकारिक के ऑफिसियल वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Download Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Aadhaar Card Download

Second Step

  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जो खुछ इस प्रकार का दिखाई देंगा।
e aadhar card download
  • यहाँ पर आपको अपना Aadhar Number और Captcha Code दर्ज करना है फिर Send OTP के बटन पर क्लिक करें।

Thirdth Step

  • अब आपके सामने ऊपर कि ओर OTP successfully dispatched to your Aadhaar registered mobile number कुछ इस प्रकार का मैसेज डिस्प्ले होगा।
uidai aadhar download
  • यहाँ पर आपको अपने आधार रजिस्टर मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करना है। फिर Verify & Download के बटन पर क्लिक करना है।

Fourth Step

  • इसक बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और सामने Congratulations मैसेज शो करेगें। (जैसे की आप निचे दिए गए चित्र में देख सकते है )
download aadhar card pdf

What is E Aadhar Card Password

जब आप आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो वह एक पासवर्ड से सुरक्षित रहता है। जो डिफॉल्ट पासवर्ड होता है, यह पासवर्ड उम्मीदवार के नाम के पहले 04 अक्षर और जन्म का वर्ष होता है। निचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं।

  • For Example अगर आपका नाम BHEEM KUMAR है और आपका जन्म तिथि 01/01/2000 है। तो आपका पासवर्ड कुछ इस प्रकार का होगा। BHEE2000

How to Download Aadhar Card pdf With Enrollment Number

अगर आप Enrollment Number के माध्यम से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है। तो निचे दिए गए चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते है।

  • Enrollment Number से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिया आपको अधिकारिक के ऑफिसियल वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड डाउनलोड का पेज खुलेगा
Download Aadhar card Without OTP
  • यहाँ पर आपको Enrollment ID का चयन करना होगा। फिर आपको अपना 28 डिजिट का Enrollment Number और Captcha Code दर्ज करके Send OTP के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करके Verify & Download के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड आटोमैटिक डाउनलोड हो जाएगा और स्क्रीन पर Congratulations का मैसेज show करेगां।
  • आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करने के लिया आपको पासवर्ड की जरूरत होगा। पासवर्ड कैसे बनाना है इसके बारे में ऊपर बताया गया है।

How to Download e-Aadhaar Card from DigiLocker?

अब आप डिजिलॉकर के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके लिया आपको सबसे पहले डिजीलॉकर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ‘Sign In’ करना होगा।

  • इसके बाद लॉग-इन करना है और फिर आधार डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करना है और फिर ‘Verify’ के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर आए OTP को दर्ज करके ‘Verify OTP’ के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड issue जारी हो जाएगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।

Aadhar Card Download by Name And Date of Birth

यदि आपको अपना आधार नंबर याद नहीं है, तब भी आप अपना नाम और जन्म तिथि दर्ज करके ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप बिना आधार नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गए चरणों का पालन करें।

First Step

  • बिना आधार नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिया आपको आधिकारिक के ऑफिसियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid पर जाना होगा।
Download adhar card name
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा। जहाँ पर आपको अपना नाम,और मोबाइल नंबर दर्ज करना है। इसके बाद Captcha Code दर्ज करके Send OTP के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक opt आएगा। जिसे दर्ज करके “Verify OTP” के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक मैसेज Show करेगा। जिसमे लिखा रहेगा, आपका आधार संख्या और नामांकन आईडी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दी गई है
  • अब आप Uidai के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर का उपयोग करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

कृपया ध्यान दें

  • यदि आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ पंजीकृत नहीं है। तो आप आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करने के लिया आपको पासवर्ड की जरूरत होगी।
  • UIDAI के माध्यम से आप जितनी बार चाहें ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • बिना ओटीपी के आप UIDAI से आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते।
  • आप ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं कर सकते है। इसके लिया आपको अपने जनदिकी आधार सेंटर जाना होगा।
  • UIDAI से डाउनलोड किया हुआ आधार कार्ड को पुरे भारत देश में स्थाई रूप से उपयोग कर सकते है।

आपने क्या सिखा (Conclusion)

आज के इस लेखा में मैंने आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के 4 तरीको के बारें में बतया है। फिर भी आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने से सम्बंधित कोई प्रश्न पूंछना हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है ।

Some Important Links

Download Aadhar Card Without Aadhar Number

How to Download Aadhar Card With Enrollment Number

How to Download e-Aadhaar Card from DigiLocker?

Aadhar Card Download by Name And Date of Birth

Follow On Social Media

Join WhatasApps GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ,s Aadhaar Card Download 2023

Q. क्या मैं बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है?

Ans. अगर आपके आधार कार्ड में कोई मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप यूआईडीएआई के वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते है।

Q. आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Ans. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिया आपको यूआईडीएआई के ऑफिसियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar पर जाना होगा। इसके बाद Download Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP के बटन पर क्लिक करें। अब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करके “Verify OTP” के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका आधार कार्ड ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाएगा।

Q. बिना आधार नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Ans. इसके लिया आपको अधिकारिक के ऑफिसियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai. gov.in/retrieve-eid-uid पर जाना होगा। इसके बाद अपना और मोबाइल नंबर दर्ज करना है। फिर कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आधार नंबर और एनरोलमेंट आईडी भेज दिया जाएगा। फिर यूआईडीएआई के ऑफिसियल वेबसाइट से आधार नंबर दर्ज करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

aadhaar card download | aadhar card download | aadhar download | eaadhar download | e aadhar card download | aadhar download online | download aadhar card online | e aadhar card download app
aadhar card download by name and date of birth | e aadhaar download | get aadhar | e aadhar card download online pdf | adhar card download online | uidai aadhar card download | e aadhar card download online | get adhar | download aadhar card pdf | my adhar card download | masked aadhaar
my aadhar card download | aadhar card print | my aadhar download | download adhaar | get aadhar card | pvc aadhar card download | mponline aadhar card download | uidai aadhar card download pdf | download | masked aadhaar card | download adhaar card | uidai aadhaar download | adhar card print | jan aadhar card download | adhar card online download | aadhar card update form |
download adhar card online | aadhar card correction form | aadhar enrollment form | online adhar card download | aadhar form | e aadhaar card download | maadhaar app download | aadhar card download pdf | aadhar correction form | aadhar history download | maadhaar download | online aadhar download

Hello Friend, My Name is Bheem Kumar. I have been blogging for last 4 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment