Character Certificate Online Apply Bihar 2023 | चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म PDF

By BHEEM KUMAR

Published on:

character certificate, character certificate format, character certificate pdf, character certificate online, character certificate application, character certificate online bihar, character certificate download

Character Certificate Online Apply Bihar 2023 — नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मै आपको बताने वाला हूँ। चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) के लिया ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है। पहले के समय लोगो को Charitr Praman Patr बनाने के लिया दफ्तरों का चाकर लगाना पड़ता था। लेकिन बिहार सरकार द्वारा इन सर्विस को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब आप घर बैठे अपने स्मार्ट मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आप भी ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र बनाना चाहते है। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े। How to Make Character Certificate in Bihar

Latest Updateबिहार में चरित्र प्रमाण पत्र के लिया ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। वैसे उम्मीदवार जो इसके लिया ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। तो निचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन अवेदना कर सकते है।

Character Certificate Online Apply Bihar 2023 — Overview

Name of the PortalRTPS Poral / Service Plus Portal
Category Government Scheme
Artical Name Bihar Character Certificate Online Apply 2023
Location Bihar State
Years2023
Chargesरु 50
Apply Mode Online/Offline
Official Webiste serviceonline.bihar.gov.in

What is Character Certificate (चरित्र प्रमाण क्या है?)

चरित्र प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज होता है। जो किसी व्यक्ति के अच्छे चरित्र को प्रमाणित करता है। जिससे पता चलता है कि व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का मुकदमा दिवालिया या अपराध का कोई केस नहीं है। चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) का मुख्य उदेश्य किसी सरकारी नौकरी ,स्कूल या कॉलेज में दाखिले के लिए, चुनाव लड़ने या सरकारी ठेका आदि के लिए उपयोग किया जाता है।

You Must Have the Necessary Documents to Make Character Certificate

चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म के साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना जरुरी है जो निम्न में इस प्रकार हैं।

  • पासपोर्ट (Passport)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)
  • शैक्षिणक योग्यता प्रमाण पत्र (Education Qualification Certificate)

Benefits of Character Certificate (चरित्र प्रमाण पत्र के फायदे)

चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है। जिसका उपयोग कई अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कामों में किया जाता हैं। चरित्र प्रमाण पत्र के बहुत सारे फायदे हैं। जिसके बारे निचे बिस्तर से बताया गया है।

  • चरित्र प्रमाण पत्र का उपयोग किसी भी सरकारी विभागों में नौकरी पाने के लिए किया जाता हैं।
  • किसी भी शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन लेने के लिए भी चरित्र प्रमाण पत्र का उपयोग किया जाता हैं।
  • चरित्र प्रमाण पत्र का उपयोग चुनाव लड़ने के लिए भी किया जाता हैं।
  • सरकारी टेंडर पास करने के लिया चरित्र प्रमाण पत्र किया जाता हैं।
  • इन सभी के अलावा और भी बहुत से कामों में चरित्र प्रमाण पत्र का उपयोग किया जाता हैं।

चरित्र प्रमाण पत्र कितने प्रकार के होते हैं 

  • Academic/ Placement Purose :-  इस प्रकार के चरित्र प्रमाण पत्र का उपयोग किसी सरकारी विभागों में नौकरी पाने के लिए, स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए या फिर अन्य किसी प्रयोजन में किया जाता है।
  • Contractor/ Business :- इस प्रकार के चरित्र प्रमाण पत्र उपयोग किसी विशेष विभाग या किसी कॉन्ट्रैक्ट में काम का ठेका लेने में किया जाता है।

इन्हें भी देंखेBihar Caste Certificate Online Apply 2023 

How to Apply Online for Bihar Character Certificate

अगर आप भी चरित्र प्रमाण पत्र के लिया ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालना करके आसानी से चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कर सकते है।

First Step

  • चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिया आपको Service Plus के ऑफिसियल वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको गृह विभाग की सेवाएं” आप्शन के अंदर “आचरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन” के लिंक पर क्लिक करना है।
Character Certificate Online Apply Bihar 2023

Second Step

  • अब आपके सामने आचरण प्रमाण-पत्र आवेदन हेतु फॉर्म खुल जाएगा। जो कुछ प्रकार का दिखाई देंगा
Character Certificate Online Apply Bihar 2023

यहाँ पर आपको सबसे पहले आवेदक का विवरण / Details of Applicant को भरना होगा। जैसे कि,

  • भाषा
  • लिंग
  • अभिवादन
  • आवेदक का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • पति का नाम (विवाहित लड़कियों के लिया)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

इन्हें भी देंखेNew Voter Card Online Apply In Bihar 2023

Third Step

  • ऊपर कि जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म को निचे स्क्राल करना है।
Character Certificate Online Apply Bihar 2023

उसके बाद आपको अपना स्थायी पता दर्जा करनी है जैसे कि –

  • राज्य का नाम
  • जिला का नाम
  • अनुमान का नाम
  • प्रखंड का नाम
  • स्थानीय निकाय का प्रकार
  • वार्ड संख्या
  • ग्राम का नाम
  • डाक घर का नाम
  • थाना का नाम
  • पिन कोड नंबर भरना है।
  • अगर आपका वर्तमान पता और स्थाई पता सेम है। तो Same as Above के ऑप्शन पर टिक करें।

Fourth Step

  • Fill Photo and Other Detail
Character Certificate Online Apply Bihar 2023

यहाँ पर आपको Photo अपलोड करना है प्रोफेशन का सिलेक्ट करना है। इसके बाद Purpose of Application को टिक करना है। मतलब किस लिया आप चरित्र प्रमाण पत्र को आवेदन करना चाहते है उस पर टिक करें।

Fifth Step

  • Fill Domicile Details of last 2 years
Character Certificate Online Apply Bihar 2023
  • यहाँ पर आपको “पिछले 2 वर्षो का अधिवास विवरण” भरनी होगी।
  • फिर स्वयं शपथ पत्र को I Agree पर टिचक करें ।
  • इसके बाद Additional Details भरे ।
  • अंत में Word Verification कैप्च कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

Sixth Step

  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा। और यहाँ पर आपको Attch Annexure के बटन पर क्लिक करना है।
Character Certificate Online Apply Bihar 2023

इन्हें भी देंखेCheck Status Ration Card Bihar

Seventh Step

  • अब आपके सामने Attach Enclosure के बटन पर क्लिक करना है।
Character Certificate Online Apply Bihar 2023

यहाँ पर आपको निम्न डॉक्यूमेंट में से किसी एक को अपलोड करना है।

  • मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासवर्ड
  • सर्विस पहचान पत्र (केंद्र. राज्य सार्वजनिक)
  • पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी )
  • स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतरर्गत जारी)
  • स्वास्था बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतरर्गत जारी)
  • पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित )
  • सरकारी पहचान पत्र (संसद विधायक और विधान परिषद सदस्यो को जारी)

उसके बाद Sava Annexure के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो गया है।

आवेदन सफल होने के बाद रिसिप्ट को डाउनलोड कर ले। क्योकि इस रिसिप्ट के माध्यम से आप जाति प्रमाण पत्र का आवेदन तिथि चेक कर सकते है।

Character Certificate Online Bihar Status (कैरेक्टर सर्टिफिकेट स्टेटस कैसे चेक करें)

अगर आपने भी बिहार चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अब उसका स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए चरणों का पालन करना चाहिए

  • चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिया आपको Service Plus के ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको “नागरिक अनुभाग” के अंतर्गत आवेदन की स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Track Application Status का पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ पर आपको चरित्र प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक कर का दो आप्शन दिखाई देंगा।
    • 1.Through Application Reference Number
    • 2. Through OTP/Application Details
  • यहाँ पर आप इन दोंनो में से किसी एक के माध्यम से बिहार चरित्र प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक कर सकते है।
  • अगर आप फर्स्ट वाला सिलेक्ट करते है तो आपको अपनी आवेदन संख्या दर्ज करके Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन की तिथि दिखाई देंगी।

इन्हें भी देंखेऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे निकाले

How to Download Character Certificate (चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?)

अगर आप भी चरित्र प्रमाण पत्र पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप निचे दिए गए चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते है।

  • इसके लिया आपको सबसे पहले RTPS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे टेबल में दिया है।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको “नागरिक अनुभाग” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको “नागरिक अनुभाग” के अंतर्गत आवेदन की स्थिति देखें का लिंक दिखाई उस पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर आप आवेदन की स्थिति जांचने का दो विकल्प दिखाई देंगा
    • Through Application Reference Number
    • Through OTP/Application Details
  • अब आप इन दोनों में से किसी एक को सिलेक्ट करेक बिहार चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति देंखे और वही आपका चरित्र प्रमाण पत्र दिखाई देगा ।
  • आपको सर्फ डाउनलोड पीडीएफ के बटन पर क्लिक करना है आपका Bihar Character Certificate Download  हो जाएगा।

Note :- अगर आपको ऑनलाइन आवेदन किया हुए 15 दिन हो चुके हैं और आपके द्वारा दी जाने वाली जानकारी सभी साबित होता है तो आपका Bihar Character Certificate बनकर तैयार हो जाएगा।

Charitra Praman Patra Hindi Format

यह प्रमाणित किया जाता है कि श्री/श्रीमती/कुमारी. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . पुत्र/पुत्री/पत्नि श्री . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . निवासी. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . को जन्म से/. . . . . . . . . . .वर्षों से व्यक्तिगत रूप से जानता हूॅं। मेरी जानकारी में इनका चरित्र उत्तम है।
श्री/श्रीमती/कुमारी . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . से मेरा कोई सम्बन्ध नहीं है। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅं।

दिनांक. . . . . . . . . . . . . .

स्थान:- …………………………..

जारीकर्ता हस्ताक्षर ………….

Character certificate form in Hindi

Character Certificate Format English

Certified that Mr/Ms . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . son/daughter/wife of Shri . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . is well known to me since last . . . . . . . . . . . years and . . . . . . . . . . . . . months. To the best of my knowledge and belief he/she bears a good moral character and has nothing which debars his/her suitability for Government Job. Mr/Ms.. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . is not related to me.

I wish him/her all the successes in his/her life.

Date . . . . . . . . . . . . .

Place . . . . . . . . . . . . .

Sign With Seal…….

Character certificate form in English

आपने क्या सिखा ( निकर्ष )

तो दोस्तों आज आप ने जाना की चरित्र प्रमाण पत्र  के लिया ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है। और उसका स्टेटस कैसे चेक किया जाता है इसके अलावा आप ने जाना चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे किया जाता है। फिर भी आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है। (Character Certificate Online Apply Bihar 2023)

इन्हें भी देंखे –  Pan Card Download PDF ऑनलाइन पैन कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड करें

Some Important Links

Apply OnlineClick Here
Download Application FormClick Here
Trach Application StatusClick Here
Applicant User ManualClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
बिहार के किन – किन जिलों के लोग चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • पहले बिहार के 10 जिले के लोग ही ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र के लिया आवेदन कर सकते थे लेकिन अब निम्न में दी गई सभी जिला के लोग ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र के लिया आवेदन कर सकते है।
औरंगाबाद जिलाअरवल जिला
नवादा जिलानालंदा जिला
जमुई जिलाजहानाबाद जिला
गया जिलागोपालगंज जिला
किशनगंज जिलाकैमूर जिला
खगड़िया जिलाकटिहार जिला
मुंगेर जिलामधुबनी जिला
बेगूसराय जिलाबक्सर जिला
भागलपुर जिलाभोजपुर जिला
बाँका जिलापूर्वी चम्पारण जिला
पूर्णिया जिलापटना जिला
सीवान जिलाअररिया जिला
सहरसा जिलासुपौल जिला
समस्तीपुर जिलासीतामढ़ी जिला
सारन जिलाशिवहर जिला
शेखपुरा जिलावैशाली जिला
लखीसराय जिलारोहतास जिला
मुजफ्फरपुर जिलामधेपुरा जिला
पश्चिमी चम्पारण जिलादरभंगा जिला

FAQ’s Character Certificate Online Apply Bihar

चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता है?

चरित्र प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज होता है। जो किसी व्यक्ति के अच्छे चरित्र को प्रमाणित करता है। जिससे पता चलता है कि व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का मुकदमा दिवालिया या अपराध का कोई केस नहीं है। चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) का मुख्य उदेश्य किसी सरकारी नौकरी ,स्कूल या कॉलेज में दाखिले के लिए, चुनाव लड़ने या सरकारी ठेका आदि के लिए उपयोग किया जाता है।

चरित्र प्रमाणपत्र का उपयोग कहा किया जाता है?

1. CSC, CSP आईडी लेते समय
2. सरकारी टेंडर के लिए
3. सरकारी विभाग में नौकरी के समय
4. स्कूल/ कॉलेज में दाखिला लेते समय

चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड कैसे करे?

इसके लिया आपको सबसे पहले RTPS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे टेबल में दिया है।
होम पेज पर आने के बाद आपको “नागरिक अनुभाग” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब आपको “नागरिक अनुभाग” के अंतर्गत “आवेदन की स्थिति देखें” का लिंक दिखाई उस पर क्लिक करें।
यहाँ पर आप आवेदन की स्थिति जांचने का दो विकल्प दिखाई देंगा Through Application Reference Number
Through OTP/Application Details
अब आप इन दोनों में से किसी एक को सिलेक्ट करेक बिहार चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति देंखे और वही आपका चरित्र प्रमाण पत्र दिखाई देगा ।
आपको सर्फ डाउनलोड पीडीएफ के बटन पर क्लिक करना है आपका Bihar Character Certificate Download  हो जाएगा।

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

पासपोर्ट
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
राशन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज़ फोटो
शैक्षिणक योग्यता प्रमाण पत्र

चरित्र प्रमाणपत्र की वैधता कितनी होती है ?

चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता 6 माह के लिए होती हैं |

चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने की फीस कितनी होती है ?

प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन शुल्क मात्र ₹50 हैं |

चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने की आयु सीमा क्या है ?

चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने की कोई आयु सीमा बाध्य नहीं है, हर कोई इसके लिए आवेदन कर सकता है |

Character Certificate Online Apply Bihar 2023 || character certificate online bihar || police verification certificate bihar online apply || character certificate online bihar status || police character certificate bihar || character certificate online bihar download || character certificate download || Character Certificate Online Bihar || Character Certificate Online Bihar Status || Police Verification Certificate Bihar Online Apply || Police Character Certificate Bihar || Character Certificate Online Bihar Download || Character Certificate Download

Hello Friend, My Name is Bheem Kumar. I have been blogging for last 4 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment