Download Covid Vaccination Certificate by Mobile Number 2024

By BHEEM KUMAR

Updated on:

how to download covid vaccination certificate with aadhaar number || covid certificate download || covid vaccine certificate download pdf || covid vaccine certificate download online || vaccine certificate download by mobile number || cowin certificate download by mobile number || covid-19 certificate download by mobile number || covid-19 vaccine certificate download india,

Download Covid Vaccination Certificate by Mobile Numberनमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा। Online Covid Vaccination Certificate Download कैसे किया जाता है। दोस्तों कोरोनावायरस पूरी दुनिया में उथल पुथल मचा रखा है। दैहस्त महामारी का महुला बना गया है। लोगो को अपनी जान बचाने के लिया वैक्सीन लगवाना पड़ रहा है। ऐसे में लोगो को कहीं ट्रेवल करना रहता है। तो उनको कोविद वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ लेके जाना पड़ता है।

अगर आप ने भी Covid19 से बचाने के लिया वैक्सीन लगवाए और अब आप ऑनलाइन वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है। तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए है। आज मै आपको Online Covid Vaccination Certificate Download कैसे किया जाता है। इसके बारे में बिस्तर से बताने वाला हूँ। Download Covid Vaccination Certificate by Mobile Number

Covid Vaccination Certificate Download करने के लिया आपको कंही जाने की कोई जरुर नहीं अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिया इस आर्टिकल को अंत जरुर पढ़ें। Download Covid Vaccination Certificate by Mobile Number 2024

अगर आप भी बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप नियमित रूप से BihairGyan.Com पर विजिट करते रहें। अगर आप सरकारी योजना से जुड़ा कोई सवाल पूंछना चाहते है। तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

Download Covid Vaccination Certificate by Mobile Number – Overview

Deparment NameMinistry of Health and Family Welfare
Category Government Scheme
Artical Name Download Covid Vaccination Certificate by Mobile Number
Loacation All India
Helpline Number+91-11-23978046
Download Mode Online
Official Website cowin.gov.in
App Name Covid App 

Download Cowin Vaccine Certificate using Mobile Number

  • कोविड टीकाकरण भारत के प्रत्येक18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगो के लिया अनिवार्य है।
  • कोविद वैक्सीन सर्टिफिकेट का उपयोग ट्रेवल के दौरान कर सकते है। ( जैसे कि होटल आरक्षण, एयरलाइन टिकट आरक्षण, ट्रेन टिकट आरक्षण, उपस्थिति जांच, रेस्तरां, दर्शनीय स्थल, और बहुत कुछ के लिए प्रमाणित क्राउन टीकाकरण की आवश्यकता होगी।)
  • जब आप covid19 टीकाकरण की पहली खुराक लेते हैं। तो भारत सरकार द्वारा Cowin Vaccine Certificate किया जाता है। लेकिन जब आप दूसरी खुराक ले लेते है तो आपको पूर्ण टीकाकरण प्रमाणपत्र प्राप्त होगा।

Vaccine Certificate Download By Aadhar Card

निचे Cowin Vaccine Certificate Download करने के 4 आसान तरीके बताया गया है। आप इनमे से किसी एक तरीके का उपयोग करके अपना Vaccine Certificate Download कर सकते है।

  • CoWIN Website
  • Aarogya Setu App
  • Umang App
  • Digi-Locker App

How to Download the Covid19 Vaccination Certificate Online Using the Mobile Number

First Step

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट cowin.gov.in पर जाएँ।
how to download covid vaccination certificate with aadhaar number
  • होम पेज पर आने के बाद आपको ऊपर कि ओर Register/Sign In के बटन पर क्लिक करें।

Secont Step

  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार नया पेज खुलेगा।
covid certificate download
  • यहां पर आपको उसी मोबाइल नंबर को दर्ज करना है। जो आप वैक्सीन टिकाकरन के दौरान दिए थे। उसके बाद आपको GET OTP के बटन पर क्लिक करें।

Third Step

  • इसके बाद आपके सामने एक OTP Verification के पेज खुलेगा।
covid vaccine certificate download pdf
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर आया OTP को दर्ज करके Verify & Proceed के बटन पर क्लिक करें।

Fourth Step

  • इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस का पेज खुलेगा। यहीं से आप अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
covid vaccine certificate download online
  • वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिया आपको Dose2 के सामने सर्टिफिकेट लिखा बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का बटन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करते ही आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।

Fourth Step

वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड होने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का नजर आएगा। (जैसा की आप निचे दिए गये चित्र में देख सकते है)

vaccine certificate download by mobile number

How to download the Covid19 vaccination certificate through Aarogya Setu

  • स्टेप -1. सबसे पहले आपको Google Play Store में जाकर Aarogya Setu एप्लिकेशन को डाउनलोड होगा
  • स्टेप -2. इसके बाद एप्लीकेशन में लॉग इन करें
  • स्टेप -3. फिर Cowin. के लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप -4. इसके बाद लाभार्थी अपने 13 अंकों की संदर्भ आईडी दर्ज करके कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र पर के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप -5. Covid19 vaccination certificate Download करने के लिए आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा।

Download Cowin Vaccination Certificate from Digilocker App

अगर आप भी फोटो वाला Covid19 vaccination certificate Download करना चाहते है। तो आप Digilocker मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा Digilocker और भी कई तरह के दस्तावेज डाउनलोड कर सकते है जैसे की – पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मार्कशीट, Covid19 vaccination certificate इत्यादि।

  • इसके आपको अपने मोबाइल फ़ोन में डिजीलॉकर एप्लिकेशन को इनस्टॉल करना होगा।
  • फिर आपको नाम, जन्म तिथि, लिंग, सुरक्षा पिन, मोबाइल फोन नंबर, आधार नंबर और ईमेल आईडी जैसे विवरण दर्ज करके Sign Up करना होगा।
  • Sign Up करने के बाद आपको लॉग इन करना होगा। फिर आप केंद्र सरकार टैब पर जाएँ और इसके बाद Ministry of Health and Family Welfare (MoHFW). पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको “वैक्सीन सर्टिफिकेट” का एक विकल्प दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करें।
  • इसके बाद लाभार्थी अपनी 13 अंकों की रेफरेंस आईडी दर्ज करके कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।

Download Corona Vaccine Certificate from Umang Application

  • अगर आप उमंग एप्लिकेशन का उपयोग करके कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है। तो आपको अपने मोबाइल फ़ोन में उमंग एप को इनस्टॉल करना होगा।
  • उमंग एप को ओपन करे “What’s New” को देखे।
  • इसके बाद आप “News” section में Cowin. के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Download vaccination certificate. करने का पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड TOP पर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल आया ओटीपी को दर्ज करके सबमिट करें
  • इसके बाद लाभार्थी के नाम की पुष्टि करें और वहां पर कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।

Details on the Certificate

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के बाद निचे दिए गए जानकारी का मिलाना अवश्य से कर सकते है।

  • Name of the beneficiary
  • Gender
  • Age of the beneficiary
  • Aadhar Card Number
  • Beneficiary reference ID
  • Details of Dose
  • Vaccine name: Covishield/Covaxin
  • Vaccinated by (name of the person who administered the vaccine)
  • Next due date for the Covid-19 vaccination
  • QR Code

Covid HelpDesk:

  • Helpline Number: +91-11- 23978046
  • Technical Helpline Number: 0120- 4783222
  • Helpline Email Id: support@cowin.gov.in

आपने क्या सिखा (निष्कर्ष)

दोस्तों आज के आर्टिकल में आप ने जाना की Online Covid Vaccination Certificate कैसे किया जाता है। इसके अलावा भी आपको आर्टिकल से सम्बंधित को प्रश्न पूछना चाहते है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है।

Read More

Some Important Links

Download Covid CertificateClick Here
Digilocker Offical WebsiteClick Here
UMANG Offical WebsiteClick Here
Aarogya Setu Offical WebsiteClick Here
Download Aarogya SetuClick Here
Download DigiLockerClick Here
Download Umang AppsClick Here
Bihar Offical WebisteClick Here

Follow On Social Media

Join WhatasApps GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s – Download Covid Vaccination Certificate by Mobile Number 2023

Download Covid Vaccination Certificate by Mobile Number 2023

Step-1. सबसे पहले आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट cowin.gov.in पर जाना होगा।
Step-2. होम पेज पर आने के बाद Register/Sign In के बटन पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज Send OTP के बटन पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद आपके Covid Vaccination Certificate डाउनलोड का पेज खुल जाएगा।

Hello Friend, My Name is Bheem Kumar. I have been blogging for last 4 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment