ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे निकाले 2023? Bihar Bhumi Lagan, Bhumi Lagan Bihar

ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे निकाले 2023? Bihar Bhumi Lagan, Bhumi Lagan Bihar :- अगर भी के बिहार के निवासी है। और अपनी जमीन का जमाबंदी नकल निकलना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत जरुर पढ़े, इसमें आपको स्टेप वाइज स्टेप बतया गया है कि आप कैसे अपनी जमीन का ऑनलाइन जमाबंदी नकल निकाले सकते है।

आप जानते ही होंगें कि खसरा खतौनी जमाबंदी की नकल एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होते है। इसपर जमीन के मालिक का नाम और उसके जमीन से सम्बंधित विवरण दिया रहता है। जिससे पता चलता है कि किसके नाम पर कितनी जमीन है। पहले के समय में लोगो को जमाबंदी नकल निकलवाने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन ये सुविधा अब ऑनलाइन हो चुकि है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के मदद से जमाबंदी नकल निकला सकते है। आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन जमाबंदी देखना बताएँगे। (ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे निकाले 2023? Bihar Bhumi Lagan, Bhumi Lagan Bihar)

ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे निकाले 2023? Bihar Bhumi Lagan, Bhumi Lagan Bihar

Department Name राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
Category Goverment Scheme
Scheme Name jamin ka jamabandi Bihar Online
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यजमीन की जमाबंदी ऑनलाइन उपलब्ध करना
जमाबंदी डाउनलोड शुल्ककोई शुल्क नहीं
Download Mode Online
Location Bihar
HelpLine Number 18003456215
Official Website Click Here

जमाबंदी क्या होता है? | what is jamin ka jamabandi?

जमाबंदी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जो कानूनी तौर पर ये दरसता की वर्तमान में जमीन का मालिक कौन है। जमाबंदी दस्तावेज पर जमीन के मालिक का नाम, जमाबंदी संख्या, खाता नंबर, खेसरा नंबर, भाग वर्तमान, पृष्ठ वर्तमान, इत्यादि दिया रहता है। यही नहीं जमाबंदी पंजी में दाखिल खारिज के विरुद्ध किसी तरीके का कोई भी मुकदमा चलता रहता है उसकी भी जानकारी मौजूद होता है। (ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे निकाले 2023? Online Jama Bandi Kaise Dekhe)

जमाबंदी नकल कैसे देखें ऑनलाइन ? ( How to view Jamabandi copy online?)

बिहार में किसी भी जमीन का जमाबंदी (jamin ka jamabandi) देखने के लिए आपको बिहार सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा जारी किए गए वेबसाइट बिहार भूमि पर जाना होगा।

First Step

—Bihar Bhumi Lagan—–

Second Step

  • अब आपके सामने एक नया विंडो फॉर्म खुलेगा। जिसमे जमीन से संबंधित जानकारी पूछा गई जानकारी भरें। जैसे जमीन किस जिला में है और उसका अंचल कहाँ है। ये जानकारी भर के Proceed के बटन पर क्लिक करें, इसके बाद हल्का और मौजा का चयन करें।
Bihar Bhumi Lagan

ऊपर के सभी जानकारी भरने के बाद आपको आपको सर्च करने के लिए कई सारे ऑप्शन दिया जाता है जो इस प्रकार है। 

  • भाग बर्तमान
  • पृष्ट संख्या बर्तमान
  • रैयत का नाम से खोजे
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • जमाबन्दी संख्या से खोजे

इन सभी Option से किसी एक को सिलेक्ट करके सुरक्षा कोड को भरे और Search के बटन पर क्लिक करे उदाहरण के लिए अगर आपके पास जमीन मालिक का नाम है तो आप “रैयत का नाम से खोजे” वाला ऑप्शन चुनना है। या आपके पास खाता नंबर , प्लाट नंबर, या जमाबंदी नंबर उसे दर्ज करके search के बटन पर क्लिक करें उसके बाद नीचे सर्च का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है जैसे ही सर्च करते हैं नीचे jamin ka jamabandi का सारा लिस्ट आ जाता है। ( जैसा की आप निचे चित्र में देख सकते है )

Third Step

Bihar Bhumi Lagan

अब आपके सामने लिस्ट खुलकर आएगा जहां ऊपर कि ओर आपको रैयत का नाम, खाता संख्या, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान, जमाबंदी संख्या और कंप्यूटरीकृत जमाबंदी संख्या देखने को मिलेगा इसके अलावा एक और ऑप्शन मिलेगा देखे का जहाँ आंख का आइकॉन बना रहेगा। जमाबंदी निकालने  या डाउनलोड करने के लिए आपको आंख के आईकॉन पर क्लिक करना होगा।

Fourth Step

बिहार-सरकार_-राजस्व-एवं-भूमि-सुधार-विभाग-जमाबंदी-पंजी-प्रति

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा। ( जैसा की आप ऊपर देखा सकते है ) जिसमे जमीन से संबंधित सभी तरह के जानकारी दिया रहता है।

जमाबंदी बिहार ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

जमाबंदी निकालने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर की ओर प्रिंट का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करे जैसे ही आप उस प्रिंट आइकॉन पर क्लिक करते है तो आपके सामने प्रिंट करने का पेज खुल जाएगा जहां आपको डेस्टिनेशन में सेव ऐज पीडीएफ का ऑप्शन मिलता है । 

ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे निकाले 2023? Bihar Bhumi Lagan

जिसे सिलेक्ट करने के बाद आपको निचे कि तरफ save का ऑप्शन दिखाई देख जिसपर क्लिक करें अब आप उस लोकेशन का सिलेक्ट करे जहाँ इस पीडीऍफ़ फाइल को सेवा करना चाहते है लोकेशन सिलेक्ट करने के बाद save के बटन पर क्लिक करे आपका पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जाएगा

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया की आप कैसे ऑनलाइन बिहार के किसी भी jamin ka jamabandi पंजी निकाल सकते हैं और उसे डाउनलोड कैसे किया जाता है इसके बारे में बतया है अगर फिर भी आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है।

Some Important Link

Official WebsiteClick Here
Direct Link New jamabandi Click Here
Bhu lagan Click Here
Telegram JoinClick Here

अन्य राज्यों की जमाबंदी नकल कैसे निकाले

दोस्तों अगर आप बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य से बिलोंग करते है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना jamin ka jamabandi देख सकते है। जिस तरह से मैंने आपको बिहार jamin ka jamabandi निकलना सिखया है उस तरह से आप अन्य राज्य का भी jamin ka jamabandi निकला सकते है।

Read Pan Card Download PDF ऑनलाइन पैन कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड करें

राज्य का नामजमाबंदी नकल निकाले
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
जमाबंदी की नकल बिहारयहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)यहाँ क्लिक करें
जमाबंदी की नकल haryanaयहाँ क्लिक करें
नकल जमाबंदी हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
जमाबंदी की नकल jharkhandयहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)यहाँ क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)यहाँ क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम)यहाँ क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)यहाँ क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
जमाबंदी की नकल पंजाबयहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)यहाँ क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
जमाबंदी नकल उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

Read More

Follow On Social Media

Join WhatasApps GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s Jamabandi Nakal Kaise Nikale Online

जमाबंदी नकल कैसे निकाले ऑनलाइन?

Ans. किसी भी जमीन का जमाबंदी (jamin ka jamabandi) देखने के लिए आपको राज्य सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा जारी किए गए वेबसाइट पर जाना होगा।

ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे निकाले 2023? Online Jama Bandi Kaise Dekhe || jama bandi || jamabandi || jamabandi nakal || fard jamabandi || nakal jamabandi || plrs fard jamabandi || jamabandi record || online jamabandi || jamabandi certificate || check jamabandi online || jamin jamabandi || jamin ki jamabandi

Leave a Comment